मर्सिडीज बेंज इंडिया इस साल 15 नए मॉडलों की शुरुआत करेगी, क्योंकि कंपनी लक्जरी कार बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाह रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। मर्सिडीज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि इन नए मॉडलों की शुरुआत और पिछले साल की कम मूल्य वृद्धि से लक्जरी कार बाजार की इस अगुआ कंपनी को उमीद है कि यह वर्ष 2021 और 2022 में 40 प्रतिशत वृद्धि करेगी।
ऑडी के बाद मर्सिडीज दूसरा ऐसी लक्जरी कार विनिर्माता है, जो नए कैलेंडर वर्ष के दौरान जोरदार ढंग से नए मॉडल लाने के कार्यक्रम की शुरू के लिए तैयार है। फोक्सवैगन समूह की कंपनी ने 4 जनवरी को कहा था कि उसने विभिन्न खंडों में एक दर्जन नए मॉडल तैयार किए हैं। यह शुरुआत एक ऐसे साल के बाद हो रही है जिसे लक्जरी कार विनिर्माताओं की बिक्री में अभूतपूर्व गिरावट के रूप में चिह्न्ति किया गया है, क्योंकि वैश्विक महामारी कोविड-19 ने अर्थव्यवस्था को पस्त कर दिया और क्रय शक्ति छीन ली। वर्ष 2020 के दौरान ऐसे मॉडलों (20 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले) की बिक्री कई सालों में सबसे तेज गिरावट दर्ज किए जाने का अनुमान है।
श्वेंक ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि किसी एक साल में हमने भारत में कभी भी जितने मॉडलों की शुरुआत की है, उनमें यह संया सबसे बड़ी होगी और इसमें मौजूदा मॉडल में परिवर्तन समेत पूरी तरह से नए मॉडल शामिल होंगे। हमें अगले दो साल में जोरदार सुधार और हर साल सालाना आधार पर 40 प्रतिशत वृद्धि की उमीद है। उनका यह आत्मविश्वास महीने-दर-महीने होने वाले उस सुधार से उपजा है, जो वृहद आर्थिक संकेतकों के आधार पर सितंबर से शुरू हुआ है।
जर्मनी की इस लक्जरी कार विनिर्माता की स्थानीय शाखा को वर्ष 2020 के दौरान अपनी वार्षिक बिक्री में 40 प्रतिशत की गिरावट नजर आई और बिक्री कम होकर 7,983 इकाइयां रह गई, क्योंकि इस वैश्विक महामारी से अवधारणा पर दबाव बन गया था। नए उत्पादों की उपलब्धता, मजबूत त्योहारी सत्र और कुल मिलाकर सकारात्मक ग्राहक अवधारणा से कैलेंडर वर्ष की पिछले तिमाही के दौरान बिक्री में सुधार हुआ और यह इससे पिछली तिमाही की 2,058 इकाइयों के मुकाबले बढ़कर 2,886 इकाइयों तक पहुंच गई।
हालांकि श्वेंक ने आगामी शुरुआत के बारे में जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने कहा कि पिछले कुछेक सालों से विपरीत जब एसयूवी पर ध्यान था, यह साल मर्सिडीज के लिए सेडान का साल रहेगा। कंपनी के एसयूवी पोर्टफोलियो में जीएलसी, जीएलई और जीएलएस शामिल हैं।
