facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

खिलाड़ियों को तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार रखना बेहद मुश्किल : AB de Villiers

Last Updated- January 27, 2023 | 3:37 PM IST
ab de villiers

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि खिलाड़ियों को व्यस्त कार्यक्रम के बीच तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए प्रेरित रखना बेहद मुश्किल है।

उन्होंने इस संबंध में खिलाड़ियों और क्रिकेट बोर्ड के बीच संवाद स्थापित करने पर भी जोर दिया। इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया था।

व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने पिछले साल एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। डिविलियर्स से जब व्यस्त कार्यक्रम के बीच प्रारूप चुनने की जरूरत के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने पीटीआई से कहा,‘‘ यह मुश्किल सवाल है क्योंकि मैं ऐसा क्रिकेटर नहीं बनना चाहता जो एक या दो प्रारूप को छोड़ दे।’’

उन्होंने कहा,‘‘ खिलाड़ियों को अपने देश के लिए सभी प्रारूपों में खेलने के लिए प्रेरित रखना अभी वैश्विक क्रिकेट का मुख्य मुद्दा है।’’ डिविलियर्स का मानना है कि अगर खिलाड़ी प्रत्येक प्रारूप को लेकर स्पष्ट राय रखता हो तो उसके करियर को लंबा खींचा जा सकता है।

इसके अलावा वह उम्मीद रखते हैं कि इस मामले में क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के साथ स्पष्ट संवाद स्थापित करेंगे।

उन्होंने कहा,‘‘ लेकिन मुझे लगता है कि दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ी के करियर के शुरू में ही उससे इस बारे में चर्चा करनी चाहिए और यह समझना चाहिए कि वह क्या हासिल करना चाहता है। दूसरी बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए वह कहां फिट बैठता है।’’

First Published - January 26, 2023 | 7:27 PM IST

संबंधित पोस्ट