facebookmetapixel
एनालिस्ट्स की पसंद बने BEL, HAL और Bayer, क्या बजट 2026 में आएगी बड़ी तेजी?Stocks to Watch today: वेदांत से लेकर Vodafone Idea और RVNL तक, आज इन शेयरों पर रखें फोकस29 जनवरी से पहले निवेशकों की धड़कनें तेज, Vedanta के नतीजों में क्या होगा खास? जानें 3 ब्रोकरेज की रायStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत, बुधवार को कैसा रहेगा बाजार का मिजाज ?HCL Tech, SAIL या OIL- कौन सा शेयर दिलाएगा सबसे ज्यादा मुनाफा? ब्रोकरेज ने बताए टारगेट, स्टॉप-लॉसशिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजना

IPL 2023: खिलाड़ियों पर लगने वाला फाइन कौन भरता है, खुद खिलाड़ी या कोई और?

Last Updated- May 04, 2023 | 9:05 PM IST
IPL 2023: Who pays the fine imposed on the players, the player himself or someone else?

IPL 2023 की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी विराट कोहली (Virat Kohli) बनाम गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सबकी जुबान पर है। दोनों के बीच जिस तरह का झगड़ा खुले मैदान पर हुआ उसने सभी को झकझोर दिया। वैसे बीसीसीआई (BCCI) ने भी इस तरह के बर्ताव को बेहद सीरियस लिया और दोनों खिलाड़ियों पर मोटे-मोटे फाइन लगाए ताकि इस तरह की हरकतें भविष्य में देखने को न मिलें।

BCCI के मुताबिक गंभीर और कोहली दोनों को लेवल 2 ऑफेंस के तहत दोषी पाया गया और इसलिए दोनों पर ही 100 फीसदी मैच फीस का फाइन भी लगा। अब हिसाब भी लगा लेते हैं। कोहली की सालान सैलरी 15 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से उनकी एक मैच की फीस करीब 1.07 करोड़ बनी। ये आंकड़े सीजन के 14 मैचों के हिसाब से हैं।

अगर RCB प्लेऑफ से आगे जाते हुए और मैच खेलती है, तो यह रकम थोड़ी घट सकती है। लेकिन मोटा-मोटा 1 करोड़ रुपये विराट कोहली का फाइन हुआ। लेकिन इसी बीच सवाल खड़ा होता है कि क्या 1 करोड़ रुपये कोहली को खुद की जेब से देने होंगे, तो इसका जवाब ना है।

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज़ में छपी खबर के मुताबिक इसको लेकर हर फ्रेंचाइजी का सिस्टम अलग है। बात करें कोहली और RCB की, तो कोहली को फाइन के पैसे नहीं देने होंगे बल्कि उनकी जगह पर फ्रेंचाइजी इस रकम की अदायगी करेगी।

एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि RCB मैनेजमेंट का मानना है कि खिलाड़ी टीम के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं। जिसका वे सम्मान करते हैं और उनके यहां फाइन के लिए खिलाड़ियों की सैलरी काटने की संस्कृति नहीं है।

Also Read: IPL 2023: कोहली और गंभीर को एक-दूसरे से उलझना पड़ा महंगा, लगा भारी भरकम जुर्माना

वैसे गंभीर को सालाना लखनऊ सुपरजायंट (LSK) कितना पैसा देती है इसकी जानकारी नहीं है। क्योंकि उनकी सैलरी सार्वजनिक नहीं की गई है। खबर के मुताबिक गंभीर को भी अपनी सैलरी से फाइन नहीं देना होगा बल्कि फ्रेंचाइजी ही उनकी फीस अदा करेगी। यही सिस्टम ज्यादातर फ्रेंचाइजियों में है, वैसे यह कहना मुश्किल है कि सभी में होगा।

हर सीजन के अंत में, BCCI सभी फाइन का इनवॉइस सभी टीमों को भेजती है और फिर फ्रेंचाइजी भुगतान करती हैं। अब यह रकम प्लेयर की सैलरी से काटी जाएगी यह फ्रेंचाइजी का अंदर का मामला है।

First Published - May 4, 2023 | 9:05 PM IST

संबंधित पोस्ट