facebookmetapixel
हाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्तावसुधार नहीं है नुकसान की भरपाई करनासेवा क्षेत्र की रफ्तार थमी, PMI 11 महीने के निचले स्तर पर फिसला

IPL 2023 : रन और लय की तलाश में लगे सूर्यकुमार ने नेट पर जमकर बहाया पसीना

Last Updated- April 15, 2023 | 7:10 PM IST

दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले से पिछले कुछ समय से रन नहीं निकल रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तीन पारियों में महज 15, एक और शून्य का स्कोर बनने वाले मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले जमकर बल्लेबाजी अभ्यास किया।

आईपीएल से पहले मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के तीनों मैचों में वह पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हुए थे। शनिवार को इस दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के खेमे में थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ नेट अभ्यास में लंबा नेट सत्र बिताया। वह इस दौरान हालांकि अपने चिर-परिचित लय में नहीं दिख रहे थे।

सूर्यकुमार के कुछ शॉट सीमा रेखा के अंदर गिर रहे थे तो वहीं उनके बगल में दूसरे नेट में बल्लेबाजी करने वाले कैमरून ग्रीन ने गेंद को आसानी से दर्शक-दीर्घा में भेजा।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच मार्क बाउचर और बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने भी नेट सत्र में हिस्सा लिया और इस बल्लेबाज का हौसला बढ़ाते दिखे।

First Published - April 15, 2023 | 7:10 PM IST

संबंधित पोस्ट