facebookmetapixel
FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे मेंGoogle Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पार

India vs West Indies, 3rd T20I: जानें कब-कहां देख पाएंगे मैच, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11

आज का मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला है। वेस्ट इंडीज फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:12 PM IST
India vs West Indies, 3rd T20I: Know when and where to watch the match, pitch report and possible playing 11

India vs West Indies, 3rd T20I: भारत और वेस्ट इंडीज तीसरे T20 मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। मैच आज यानी 8 अगस्त को रात 8 बजे गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।

आज का मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला है। वेस्ट इंडीज फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। सीरीज में बने रहने के लिए आज भारत को हर हाल में मैच जीतना ही होगा।

पहले दो T20 मुकाबले में वेस्ट इंडीज और भारत के बीच बहुत करीबी मुकाबले हुए और वेस्ट इंडीज अपना हौसला बनाए रखने और दोनों मैच जीतने में सफल रही।

दूसरे T20 में, मेन इन ब्लू 153 के लक्ष्य का बचाव करने में विफल रही और मेजबान टीम ने 7 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। निकोलस पूरन ने फिर से लक्ष्य का पीछा करने में अहम भूमिका निभाई और 40 गेंदों में 67 रन बनाए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाज मजबूत शुरुआत देने में नाकाम रहे और महज 16 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया और फिर अगले ही ओवर में सूर्यकुमार यादव के विकेट ने टीम इंडिया को बैकफुट पर ला दिया।

हालांकि, तिलक वर्मा के अर्धशतक ने टीम इंडिया को एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में मदद की, और इस तरह भारत ने 20 ओवर की समाप्ति तक 152 रन बनाए। वेस्ट इंडीज ने 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

Also read: 12 साल बाद फिर भारत वर्ल्ड कप जीतने को तैयार, क्रिकेट प्रेमियों का होगा जबर्दस्त सपोर्ट: रोहित शर्मा

स्पिनरों के लिए पिच मददगार

दूसरा T20 मैच भी गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां साफ देखा गया है कि पिच चहल और होसेन जैसे स्पिनरों को मदद कर रही थी। इस पीच पर औसत स्कोर 150 से 160 है।

बारिश मैच में डाल सकती है खलल

गुयाना में मंगलवार को बादल छाए रहने की उम्मीद है और दोपहर में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बारिश मैच में खलल डाल सकती है क्योंकि मैच के दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आंधी आने की भी आशंका है।

कब-कहां देख पाएंगे मैच

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरा T20 मुकाबला स्थानीय समयानुसार रात 10.30 बजे या भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच जियो सिनेमा और फैनकोड ऐप पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

Also read: Ind Vs WI: बल्लेबाजों ने फिर डुबोई भारत की नैया, लगातार दूसरे टी20 में हारी टीम इंडिया

भारत की संभावित प्लेइंग 11

आज के मुकाबले में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 में ये खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, यशस्वी जयसवाल, उमरान मलिक, अवेश खान और कुलदीप यादव।

वेस्ट इंडीज की संभावित प्लेइंग 11

आज के मुकाबले में वेस्ट इंडीज की संभावित प्लेइंग 11 में ये खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमेयर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, शाई होप, रोस्टन चेज़, ओशाने थॉमस, ओडियन स्मिथ।

First Published - August 8, 2023 | 1:15 PM IST

संबंधित पोस्ट