facebookmetapixel
टैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 375 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे

12 साल बाद फिर भारत वर्ल्ड कप जीतने को तैयार, क्रिकेट प्रेमियों का होगा जबर्दस्त सपोर्ट: रोहित शर्मा

ODI World Cup: भारत ने 2011 में अपनी मेजबानी में हुए विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था

Last Updated- September 19, 2023 | 3:12 PM IST

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भरोसा है कि भारत में वनडे विश्व कप के दौरान दर्शकों से मिलने वाले जबरदस्त समर्थन के दम पर उनकी टीम खिताब जीतेगी। भारत ने 2011 में अपनी मेजबानी में हुए विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था।

रोहित ने कहा, ‘मैंने इसे इतने करीब से कभी नहीं देखा। हम 2011 में जीते थे लेकिन मैं उस टीम में नहीं था। यह सुंदर ट्रॉफी है और इसके पीछे कई यादें, अतीत, इतिहास है।’

अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के आखिरी दो मैच खेलने पहुंचे रोहित के हवाले से ICC ने कहा, ‘यह बहुत सुंदर है और उम्मीद है कि हम इसे जीतेंगे।’ टूर्नामेंट भारत के दस शहरों में पांच अक्टूबर से खेला जायेगा ।

रोहित ने कहा, ‘मुझे पता है कि हम मैदान पर हमें जबर्दस्त समर्थन मिलेगा। यह विश्व कप है और हर किसी को इसका इंतजार रहता है। भारत में यह 12 साल बाद हो रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘पिछली बार हमने 2011 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी । हमने 2016 में 20 ओवरों का विश्व कप खेला लेकिन वनडे विश्व कप देश में 12 साल बाद हो रहा है ।लोग काफी रोमांचित हैं और अभी से हाइप बननी शुरू हो गई है।’

विश्व कप की अपनी यादों के बारे में रोहित ने कहा, ‘भारत ने 2003 में फाइनल तक अच्छा खेला। सचिन तेंदुलकर ने इतने रन बनाये। फिर 2007 विश्व कप में हम पहले दौर से बाहर हो गए।’

उन्होंने कहा, ‘2011 हम सभी के लिये यादगार विश्व कप रहा । मैने घर पर हर मैच, हर गेंद देखी। दो तरह के भाव थे। एक तो टीम में नहीं होने का दुख था और मैने तय किया था कि मैं नहीं देखूंगा। दूसरा भारत के शानदार प्रदर्शन की खुशी थी।’

रोहित ने 2019 विश्व कप में पांच शतक लगाये। उन्होंने कहा, ‘मैने 2015 और 2019 विश्व कप खेला। यह शानदार अनुभव था। हम सेमीफाइनल तक पहुंचे लेकिन फाइनल नहीं खेल सके। अब विश्व कप फिर भारत में है और हम पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘विश्व कप में हर दिन नया है और नई शुरूआत करनी है। यह टेस्ट क्रिकेट नहीं है जिसमें एक दिन आपका पलड़ा भारी है तो अगले दिन भी जारी रहेगा।’

First Published - August 7, 2023 | 6:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट