facebookmetapixel
1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारी

बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ 23 फीसदी बढ़ा

Last Updated- December 12, 2022 | 9:26 AM IST

बजाज ऑटो का शुद्घ लाभ तीसरी तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाले 23 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी ने कहा है कि तीन महीने की अवधि के दौरान आकर्षक आय को बिक्री मिश्रण में महंगे मॉडलों के ज्यादा योगदान और निर्यात बाजारों में शानदार बिक्री से मदद मिली।
कंपनी द्वारा दिसंबर तिमाही के दौरान बेचे गए कुल वाहनों में निर्यात का योगदान करीब 50 प्रतिशत रहा। कंपनी जिंस कीमतों में लगातार तेजी और घरेलू बाजार में कमजोर मांग के बीच सतर्क नजरिया बनाए हुए है।
पल्सर और डिस्कवर ब्रांडों की निर्माता बजाज ऑटो ने एक साल पहले के 1,262 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,556 करोड़ रुपये का शुद्घ लाभ दर्ज किया है। शुद्घ राजस्व 17 प्रतिशत बढ़कर 8,910 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 7,640 करोड़ रुपये था। एबिटा मार्जिन भी सालाना आधार पर 18.4 प्रतिशत से बढ़कर 19.8 प्रतिशत हो गया। कंपनी को लाभकारी वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय में सालाना आधार पर भारी गिरावट के बावजूद एबिटा मार्जिन सुधारने में मदद मिली। आय का आंकड़ा सभी मानकों – राजस्व, लाभ के साथ साथ मार्जिन में बाजार अनुमानों को पार कर गया। अपने 75 वर्षों के इतिहास में पहली बार बजाज का कारोबार 9,000 करोड़ रुपये के निशान को पार कर गया।
कुल बिक्री (वाणिज्यिक वाहन और मोटरसाइकिल) निर्यात समेत सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 1,306,810 वाहन रही, भले ही सीवी बिक्री पर दबाव बना रहा, क्योंकि स्कूल और कार्यालय बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल सीमित बना रहा। निर्यात और घरेलू बाजारों में इसमें 65 प्रतिशत और 36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

हीरो मोटोकॉर्प ने 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार को कहा कि उसने संचयी उत्पादन में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और वह ऐसा करने वाली देश की पहली वाहन कंपनी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह नए बाजारों में प्रवेश के साथ वैश्विक विस्तार जारी रखेगी और अगले पांच वर्षों में हर साल दस से ज्यादा उत्पाद पेश करेगी, जिनमें प्रीमियम मोटरसाइकलों की एक शृंखला शामिल है।
कंपनी ने बताया कि उसकी 10 करोड़वें वाहन एक एक्सट्रीम 160आर मॉडल का वाहन है जिसे हरिद्वार के विनिर्माण संयंत्र में तैयार किया गया। कंपनी ने 1984 में अपनी स्थापना के बाद 1994 में 10 लाख वाहनों का आंकड़ा पार किया। इसके बाद 2013 में 5 करोड़ और 2017 में 7.5 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। एजेंसियां
 

First Published - January 21, 2021 | 11:53 PM IST

संबंधित पोस्ट