facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

फुटबॉल वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग में अर्जेन्टीना जीता, ब्राजील और वेनेजुएला ने ड्रॉ खेला

दक्षिण अमेरिका में अर्जेन्टीना के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी ब्राजील को हालांकि सुइयाब में हूटिंग का सामना करना पड़ा जब मेजबान टीम ने वेनेजुएला से 1-1 से ड्रॉ खेला।

Last Updated- October 13, 2023 | 11:53 AM IST
Argentina won in football World Cup qualifying, Brazil and Venezuela played a draw
Reuters

चोट के बाद वापसी कर रहे लियोनल मेस्सी के शॉट दो बार गोल पोस्ट से टकराए लेकिन इसके बावजूद दक्षिण अमेरिका फुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले में अर्जेन्टीना ने पैराग्वे को 1-0 से हराया। अर्जेन्टीना की ओर से मैच का एकमात्र गोल तीसरे मिनट में डिफेंडर निकोलस ओतामेंदी ने दागा।

दक्षिण अमेरिका में अर्जेन्टीना के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी ब्राजील को हालांकि सुइयाब में हूटिंग का सामना करना पड़ा जब मेजबान टीम ने वेनेजुएला से 1-1 से ड्रॉ खेला।

यह पहला मौका है जब ब्राजील स्वदेश में वेनेजुएला को हराने में नाकाम रहा। ब्राजील के लिए 52वें मिनट में नेमार की कॉर्नर किक पर गैब्रिएल मेगालहेस ने हेडर से गोल दागा लेकिन 85वें मिनट में एडवर्डो बेलो ने वेनेजुएला को बराबरी दिला दी। इस नतीजे से ब्राजील के नए कोच फर्नांडो डिनिज पर दबाव बढ़ गया है जबकि अर्जेन्टीना अब तक अपने तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर बना हुआ है।

अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में होने वाले अगले विश्व कप में 48 टीम हिस्सा लेंगी जिससे दक्षिण अमेरिका की शीर्ष छह टीम को सीधे टूर्नामेंट में प्रवेश मिलेगा। सातवें स्थान की टीम अंतर महाद्वीपीय प्ले ऑफ मुकाबले में खेलेगी।

अर्जेन्टीना दक्षिण अमेरिका विश्व कप क्वालीफाइंग में नौ अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है जबकि इसके बाद ब्राजील (07), कोलंबिया (05), उरुगवे (04), चिली (04), वेनेजुएला (04), इक्वाडोर (03), पैराग्वे (01), पेरू (01) और बोलीविया (0) का नंबर आता है। सभी 10 टीम मंगलवार को चौथे दौरे के मुकाबले खेलेंगी। अन्य मुकाबलों में कोलंबिया और उरुग्वे ने 2-2 से ड्रॉ खेला जबकि इक्वाडोर ने बोलीविया को 2-1 से हराया। चिली ने भी पेरू को 2-0 से शिकस्त दी।

First Published - October 13, 2023 | 11:53 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट