facebookmetapixel
Term Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना

लंबे समय बाद आईटी क्षेत्र में हो रही दफ्तर वापसी

Last Updated- December 11, 2022 | 11:36 PM IST

देश भर में वायरस जैसे-जैसे कमजोर पड़ता जा रहा है, आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) सेवा क्षेत्र धीरे-धीरे खुलता जा रहा है और कर्मचारी क्रमबद्ध रूप से अपने डेस्क पर वापसी कर रहे हैं तथा अधिकारीगण कोविड जनित लंबी सुप्त अवधि के बाद ग्राहकों के साथ व्यक्तिगत रूप से मुलाकातों के लिए यात्रा कर रहे हैं। एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारी और नियोक्ता दोनों की ही कार्यस्थल पर वापसी करने में समान रूप से दिलचस्पी है, हालांकि यह हाइब्रिड व्यवस्था के संबंध में है। अगले साल शुरू होने वाले सप्ताह में करीब 50 प्रतिशत कार्यबल तीन दिन तक कार्यस्थल पर लौट सकता है।
नैशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर ऐंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) और नौकरी संबंधी सेवा प्रदान करने वाले पोर्टल इनडीड की रिपोर्ट-नैसकॉम रिटर्न टु वर्कप्लेस सर्वे में पाया गया है कि सर्वेक्षण में शामिल 70 प्रतिशत कंपनियों ने हाइब्रिड व्यवस्था सेटअप को पसंद किया। इसमें यह भी पाया गया कि आईटी सेवा क्षेत्र और वैश्विक क्षमता केंद्र काम के दीर्घकालिक हाइब्रिड प्रारूप को सबसे पहलेअपना सकते हैं।
आईटी सेवा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अपने सभी कर्मचारियों को 15 नवंबर, 2021 तक अपने प्रतिनियुक्त वाले स्थानों (उनकी आधार शाखा) पर लौटने के लिए कहा है। इससे पहले टीसीएस ने कहा था कि भविष्य में उसका लक्ष्य 25/25 वाले प्रारूप की ओर बढऩा है।इस प्रारूप में यह उम्मीद की जाती है कि वर्ष2025 तक इसके लगभग पांच लाख वैश्विक कर्मचारियों में से केवल 25 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्यालय वाले स्थानों पर होंगे, सहयोगी अपने समय का केवल 25 प्रतिशत भाग ही कार्यालय में व्यतीत करेंगे। परियोजना टीमों के भीतर केवल 25 प्रतिशत कर्मचारियों को ही किसी स्थान पर बुलाया जा सकता है।
टीसीएस के प्रवक्ता ने कहा ‘वर्तमान में हमारे पास कार्यालयों से काम करने वाले लगभग पांच प्रतिशत सहयोगी हैं। कैलेंडर वर्ष 2021 के अंत में हम अपने सहयोगियों को 25/25 वाले प्रारूप का रुख करने से पहले कम से कम शुरुआत में तो कार्यालयों में लौटने के लिए प्रेरित करेंगे। चरणबद्ध और लचीले तरीके से ऐसा किया जाएगा और यह संबंधित टीम प्रबंधकों तथा प्रत्येक टीम/परियोजना की आवश्यकताओं पर निर्भर करेगा।’ नैसकॉम-इनडीड के अध्ययन में यह भी पाया गया है कि 72 प्रतिशत संगठन अगले साल से अधिकतम 50 प्रतिशत कर्मचारी क्षमता पर काम करने की सोच रहे थे।
इन्फोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक यूबी प्रवीण राव ने कंपनी के दूसरी तिमाही के परिणामों के दौरान कहा कि कंपनी के पास अभी भी लगभग 97 प्रतिशत कर्मी घर से काम कर रहे हैं। चीन में उसके पास कार्यालय में करने वाले 91 प्रतिशत कर्मचारी हैं। भारत, अमेरिका और ब्रिटेन में इन्फोसिस के 98.5 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। यूरोप में यह संख्या करीब 90 प्रतिशत और दक्षिण पूर्व एशिया में लगभग 80 प्रतिशत है। राव ने कहा कि जुलाई से अमेरिका और भारत दोनों में ही हमने सभी विकास केंद्रों में अपने कार्यालय खोल दिए हैं जहां कर्मचारियों को स्वैच्छिक आधार पर कार्यालय आने की अनुमति दी गई थी। भारत में अक्टूबर से हम सभी वरिष्ठ प्रमुखों को सप्ताह में कम से कम एक बार कार्यालय आने के लिए कहते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन्फोसिस वरिष्ठ प्रमुखों को महीने में कम से कम एक बार कर्मचारियों के लिए कुछ सहभागिता करने के लिए भी कह रही है ताकि कार्यालय में बड़ी संख्या में लोग आ सकें। राव ने कहा कि प्रतिक्रिया और परिणामों के आधार पर हम इस प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेंगे और फिर हम यह पता लगाएंगे कि आने वाली तिमाहियों में क्या होगा।इस सर्वेक्षण में यह भी पाया गया है कि मध्य वर्ग वाले प्रबंधन के मुकाबले 25 वर्ष से कम और 40 से अधिक आयु वर्ग के लोग वापसी के लिए सर्वाधिक उत्सुक प्रतीत होते हैं।
बेंगलूरुस्थित विप्रो में वैश्विकस्तर पर अब उसके 85 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों का पहली खुराक के साथ टीकाकरण हो चुका है तथा 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है। विप्रो के पेरिस स्थित मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक थियरी डेलापोर्टे ने दूसरी तिमाही की आय के समय कहा कि दुनिया के कई हिस्सों में हम क्रमबद्ध रूप से वापसी शुरू कर रहे हैं। भारत में पूरी तरह से टीकाकरण वाले हमारे वरिष्ठ सहयोगी अब सप्ताह में दो बार कार्यालय आ सकते हैं। यह हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा और ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सतर्क और क्रमिक प्रक्रिया होगी।
नोएडा स्थित एचसीएल टेक्नोलॉजीज में तकरीबन 90 प्रतिशत कर्मचारियों और उनके परिवारों का पूर्ण या आंशिक टीकाकरण हो चुका है तथा कंपनी चरणबद्ध वापसी पर विचार कर रही है। अक्टूबर के मध्य में दूसरी तिमाही के नतीजों के दौरान एचसीएल के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी अप्पाराव वीवी ने कहा था कि हम यह भी देख रहे हैं कि हमारे कर्मचारियों ने कार्यालय में अधिक संख्या में आना शुरू कर दिया है। दो से तीन प्रतिशत से बढ़कर यह संख्या पांच से छह प्रतिशत हो चुकी है। दैनिक आधार पर यह संख्या बढ़ रही है।

First Published - November 12, 2021 | 11:36 PM IST

संबंधित पोस्ट