facebookmetapixel
Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़तदीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड

PM Modi to visit Italy: इस हफ्ते इटली का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, उनके तीसरे कार्यकाल की होगी पहली विदेश यात्रा

PM Modi to visit Italy: शिखर सम्मेलन 13-15 जून को इटली के अपुलिया क्षेत्र में बोर्गो एग्नाज़िया (फ़सानो) में आयोजित किया जाएगा। मोदी 14 जून को एक दिन के लिए वहां रहेंगे।

Last Updated- June 10, 2024 | 5:13 PM IST
मां के नाम लगाएं पेड़ खरीदें स्थानीय उत्पाद- पीएम मोदी , Mann Ki Baat: Plant trees in mother's name, buy local products - PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के कुछ ही दिनों बाद इस सप्ताह के अंत में इटली का दौरा करेंगे। इस नए कार्यकाल में अपनी पहली विदेश यात्रा पर, मोदी अन्य वैश्विक नेताओं के साथ जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन 13-15 जून को इटली के अपुलिया क्षेत्र में बोर्गो एग्नाज़िया (फ़सानो) में आयोजित किया जाएगा। मोदी 14 जून को एक दिन के लिए वहां रहेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में अतिथि लिस्ट को छोटा रखने का एक कारण इटली में होने वाला जी7 शिखर सम्मेलन था। समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के नेता शामिल हुए। अधिकारियों ने कहा कि अतिथि लिस्ट भारत की ‘पड़ोसी पहले नीति’ को दर्शाती है, जो हिंद महासागर क्षेत्र के प्रमुख द्वीप देशों पर केंद्रित है।

मोदी ने 25 अप्रैल को एक पोस्ट में कहा, “आज इटली अपने मुक्ति दिवस का जश्न मना रहा है, इस अवसर पर प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से बात की और शुभकामनाएं दीं। जून में जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उनका धन्यवाद किया। जी7 में जी20 भारत के परिणामों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।”

“हमारी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।” जी7 शिखर सम्मेलन एक अनौपचारिक अंतरराष्ट्रीय मंच है, जिसमें इटली, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका इसके सदस्य हैं।

यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व करने के लिए यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष भी इसमें शामिल होंगे। इटली ने इस साल 1 जनवरी को जी7 फोरम की अध्यक्षता संभाली।

गौर करने वाली बात है कि जी-7 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद, स्विट्जरलैंड वीकेंड में यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस शिखर सम्मेलन में 90 देश और संगठन शामिल होंगे, जिनमें से आधे यूरोप से होंगे, जिनका उद्देश्य यूक्रेन में संभावित शांति की दिशा में एक रास्ता खोजना है।

हालांकि, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भारत के इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने की संभावना नहीं है।

First Published - June 10, 2024 | 5:07 PM IST

संबंधित पोस्ट