facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Google के 25 सालों के इतिहास में Virat Kohli सबसे ज्यादा सर्च किए गए क्रिकेटर

हालांकि, जब लिस्ट में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट की बात आई, तो कोहली टॉप पर नहीं थे।

Last Updated- December 12, 2023 | 4:23 PM IST
Asia Cup cricket match India and Pakistan

Google ने हाल ही में अपने 25 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा सर्च गए टॉपिक्स के बारे में बताया। क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टायलिश बल्लेबाज विराट कोहली सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर रहे। गूगल की सर्च हिस्ट्री में कोहली की प्रमुखता क्रिकेट जगत में उनकी लोकप्रियता को बताती है।

हालांकि, जब लिस्ट में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट की बात आई, तो कोहली टॉप पर नहीं थे। यह रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो थे, जो 38 साल की उम्र में भी सऊदी अरेबियन क्लब अल-नासर में मजबूत प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं।

रोनाल्डो ने सर्च रैंकिंग में अपने प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी को भी पछाड़ दिया, जिससे खेल के कुछ सबसे बड़े नामों पर उनकी जीत दर्ज हुई। दोनों खिलाड़ी लगभग 15 सालों से फुटबॉल में टॉप पर रहे हैं।

दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली लियोनेल मेसी से भी बड़े क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन हैं। कोहली ने कई इंटरव्यू में पुर्तगाली फुटबॉलर की खुलकर तारीफ की है।

फीफा विश्व कप 2022 से रोनाल्डो की टीम के बाहर होने के बाद कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “आपने इस खेल में और दुनिया भर के खेल प्रशंसकों के लिए जो हासिल किया है, उसे कोई ट्रॉफी या खिताब कम नहीं कर सकता।”

“कोई भी टाइटल आपके द्वारा लोगों पर डाले गए प्रभाव और आपको खेलते हुए देखकर दुनिया भर में हममें से कई लोगों द्वारा अनुभव की गई भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता है। यह एक दिव्य गिफ्ट है।”

First Published - December 12, 2023 | 4:23 PM IST

संबंधित पोस्ट