facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

3-4 हफ्तों में HUDCO, Tata Tech समेत ये 4 स्टॉक्स दिखाएंगे अच्छी तेजी! ब्रोकरेज की दांव लगाने की सलाह; चेक करें TGT, SL

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने 4 शेयरों में अगले 3-4 हफ्तों में तेज़ी की संभावना जताई, टेक्निकल चार्ट्स पर दिए मजबूत संकेत

Last Updated- May 19, 2025 | 2:50 PM IST
HUDCO

शेयर बाजार में निवेश के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने कुछ प्रमुख कंपनियों के स्टॉक्स का तकनीकी विश्लेषण किया है। इस रिपोर्ट में उन स्टॉक्स की संभावित BUY रेंज, स्टॉप लॉस और संभावित उछाल के स्तरों की जानकारी दी गई है। इन स्टॉक्स में अगले 3 से 4 हफ्तों में अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई गई है। आइए विस्तार से जानते हैं कि कौन-कौन से स्टॉक्स एक्सिस सिक्योरिटीज की नजर में हैं और उनमें निवेश के क्या संकेत हैं।

1. Exide Industries Ltd.

मौजूदा कीमत (CMP): 393
BUY रेंज: 389-383
स्टॉप लॉस: 369
अपसाइड: 9% से 13%

Exide Industries ने अपनी गिरती हुई चैनल लाइन से ऊपर मजबूत ब्रेकआउट दिया है, जो मीडियम टर्म में तेजी की शुरुआत बताता है। यह स्टॉक 318 के स्तर पर 61.8% फिबोनैचि रिट्रेसमेंट का मजबूत समर्थन पा चुका है, जिससे इसकी नींव मजबूत हुई है। 20-सप्ताह की मूविंग एवरेज 370 के ऊपर बंद होने से भी सकारात्मक संकेत मिले हैं। साथ ही, रिलीटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) ने अपनी सिग्नल लाइन को पार करते हुए ताज़ा खरीद संकेत दिया है। इसके चलते इस स्टॉक के 420 से 435 के स्तर तक पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें…Q4 results today

2. Housing & Urban Development Corporation Ltd. (HUDCO)

मौजूदा कीमत (CMP): 234
BUY रेंज: 232-228
स्टॉप लॉस: 215
अपसाइड: 13% से 17%

HUDCO ने मीडियम टर्म की नीचे की ओर ढलान वाली ट्रेंडलाइन को तोड़ते हुए 230 के ऊपर मजबूती दिखाई है। यह स्टॉक 20, 50, 100 और 200-दिन की मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी मजबूती दर्शाता है। weekly RSI ने भी अपनी सिग्नल लाइन को पार कर एक नया खरीद संकेत दिया है। साथ ही, RSI का डबल बॉटम पैटर्न भी इसकी तेजी की पुष्टि करता है। इस स्टॉक के 260 से 270 के स्तर तक पहुंचने की संभावना जताई गई है।

3. Tata Technologies Ltd

मौजूदा कीमत (CMP): 751
BUY रेंज: 740-726
स्टॉप लॉस: 685
अपसाइड: 13% से 18%

Tata Technologies ने अपने डेली चार्ट पर एक इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न को तोड़ते हुए 725 के ऊपर मजबूती दिखाई है।यह ब्रेकआउट मध्यम अवधि में गिरावट वाले चैनल से बाहर निकलने का संकेत देता है। साथ ही, इस शेयर का दाम रोजाना के बॉलींजर बैंड के ऊपर भी पहुंच गया है, जो एक अच्छा खरीदने का संकेत है। रोजाना और हफ्ते भर के रिलीटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) भी पॉजिटिव हैं, जो बताते हैं कि इस शेयर की तेजी बनी रहेगी। इसलिए, इस शेयर के दाम 829 से 865 तक पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ें…सिर्फ 40 दिनों में LIC को ₹1.78 लाख करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, जानिए किन शेयरों ने दिलाया तगड़ा रिटर्न

4. Container Corporation of India Ltd. (CONCOR)

मौजूदा कीमत (CMP): 731
BUY रेंज: 722-708
स्टॉप लॉस: 668
अपसाइड: 13% से 17%

CONCOR ने अपने डेली चार्ट पर एक एसेंडिंग ट्रायंगल पैटर्न को तोड़ा है, जो मीडियम टर्म में तेजी की वापसी का संकेत है। इस ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम में तेज वृद्धि देखी गई है, जो बाजार की मजबूत भागीदारी दिखाता है। डेली RSI 50 के ऊपर बना हुआ है और नीचे की ढलान वाली ट्रेंडलाइन को पार कर सकारात्मक संकेत दे रहा है। इस स्टॉक के 809 से 835 के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। यह खरीदारी की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 19, 2025 | 2:50 PM IST

संबंधित पोस्ट