facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

सिर्फ 40 दिनों में LIC को ₹1.78 लाख करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, जानिए किन शेयरों ने दिलाया तगड़ा रिटर्न

LIC के पोर्टफोलियो में शामिल टॉप 10 PSU ने कुल ₹14,989 करोड़ की बढ़त दिलाई।

Last Updated- May 19, 2025 | 11:59 AM IST
LIC

अप्रैल 2025 की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली, जिसका सबसे बड़ा फायदा देश की सबसे बड़ी घरेलू संस्थागत निवेशक कंपनी LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) को मिला है। 7 अप्रैल को जब बाजार अपने निचले स्तर पर था, तब LIC के पास मौजूद 206 शेयरों का पोर्टफोलियो ₹13.65 लाख करोड़ का था। बाजार में सुधार के चलते 16 मई 2025 तक यह पोर्टफोलियो बढ़कर ₹15.43 लाख करोड़ हो गया, यानी सिर्फ 40 दिनों में LIC को ₹1.78 लाख करोड़ का मार्केट वैल्यू फायदा हुआ।

LIC को किन शेयरों ने सबसे ज्यादा फायदा दिलाया?

LIC के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा वैल्यू रिलायंस इंडस्ट्रीज़ से जुड़ी है। इस स्टॉक में 25% की तेजी आई, जिससे अकेले रिलायंस ने LIC को ₹26,515 करोड़ का रिटर्न दिया। वहीं, ITC जिसमें LIC की सबसे बड़ी हिस्सेदारी (15.52%) है, वहां से ₹5,759 करोड़ की वैल्यू ग्रोथ मिली। इसके अलावा Mahindra & Mahindra, Adani Ports, Tech Mahindra, Jio Financial Services, HAL, Tata Motors और Bharat Electronics जैसे शेयरों ने भी LIC के पोर्टफोलियो को मजबूती दी। इन सभी शेयरों ने कुल मिलाकर LIC की वैल्यू में 12% का योगदान दिया।

LIC के शेयर में सरकारी कंपनियों और डिफेंस स्टॉक्स ने बढ़ाई ताकत

LIC के पोर्टफोलियो में शामिल टॉप 10 PSU ने कुल ₹14,989 करोड़ की बढ़त दिलाई। इनमें डिफेंस सेक्टर की कंपनियां – Hindustan Aeronautics, Bharat Electronics, Bharat Dynamics और Cochin Shipyard के शेयरों में 28% से 52% तक की तेजी आई। इससे LIC को मजबूत रिटर्न मिला और पोर्टफोलियो में विविधता का लाभ भी दिखा।

Also Read | दिग्गज Railway PSU Stock के शेयरधारकों को मिलेगा बंपर डिविडेंड! कंपनी करने जा रही ऐलान, नोट कर लें तारीख

बाजार में तेजी क्यों आई?

इस रैली की प्रमुख वजह रही भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौता, भारत-पाक सीमा पर तनाव में कमी और विदेशी निवेशकों की वापसी। जनवरी से मार्च 2025 तक जहां विदेशी निवेशक (FIIs) भारी बिकवाली कर रहे थे, वहीं अप्रैल में उन्होंने ₹4,243 करोड़ और मई में अब तक ₹27,451 करोड़ की जबरदस्त खरीदारी की है। इससे भारतीय बाजार में फिर से भरोसा लौटा और निवेशकों का रुझान लौटा।

LIC के आगे का रुझान क्या रहेगा?

विशेषज्ञों का मानना है कि बड़ी कंपनियों में निवेश का मौजूदा ट्रेंड ज्यादा समय नहीं टिकेगा। Equinomics Research के हेड जी. चोक्कालिंगम का कहना है कि जैसे-जैसे भू-राजनीतिक तनाव कम होगा और ट्रेड वॉर थमेगा, निवेशक धीरे-धीरे मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की ओर रुख करेंगे। वहीं, IIFL Capital के एमडी आर. वेंकटरमण का मानना है कि Nifty का वैल्यूएशन अब सस्ता नहीं है और आर्थिक ग्रोथ में हल्की सुस्ती देखी जा रही है, ऐसे में निवेश करते वक्त सतर्क रहने की जरूरत है।

First Published - May 19, 2025 | 11:59 AM IST

संबंधित पोस्ट