facebookmetapixel
PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीन

दिग्गज Railway PSU Stock के शेयरधारकों को मिलेगा बंपर डिविडेंड! कंपनी करने जा रही ऐलान, नोट कर लें तारीख

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान IRCTC पहले ही दो बार अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है।

Last Updated- May 19, 2025 | 8:53 AM IST
RITES Limited

भारतीय रेलवे की कंपनी IRCTC जल्द ही अपने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही (Q4) के नतीजे घोषित करेगी। इसी दिन कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी कर सकती है। कंपनी ने इस बात की जानकारी पहले ही स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है। IRCTC ने कहा है कि 28 मई को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होगी, जिसमें डिविडेंड की सिफारिश की जाएगी। अगर मंजूरी मिलती है, तो इसे आगे कंपनी की वार्षिक आम मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों के सामने रखा जाएगा।

IRCTC पहले ही दे चुकी है दो बार डिविडेंड

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान IRCTC पहले ही दो बार अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। पहली बार (नवंबर 2024 में) कंपनी ने अपने शेयरधारकों को ₹4 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, जबकि दूसरी बार (फरवरी 2025 में) यह डिविडेंड ₹3 प्रति शेयर रहा। इन पेमेंट के बाद अब निवेशकों को उम्मीद है कि इस बार कंपनी तीसरी बार भी अच्छा डिविडेंड घोषित करेगी।

यह भी पढ़ें…BEL dividend 2025: Navaratna कंपनी आज Q4 रिजल्ट के साथ कर सकती है डिविडेंड का ऐलान

IRCTC का Q4 रिज़ल्ट भी 28 मई को आएगा

कंपनी ने बताया है कि जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजे 28 मई को बाजार बंद होने के बाद (3:30 बजे के बाद) जारी किए जाएंगे। पिछली बार भी कंपनी ने अपने नतीजे बाजार बंद होने के बाद ही घोषित किए थे। कंपनी ने यह भी बताया है कि 1 अप्रैल 2025 से ट्रेडिंग विंडो बंद है, और ये 30 मई 2025 तक बंद रहेगी। इसका मतलब है कि कंपनी से जुड़े कर्मचारी या अंदरूनी लोग इस दौरान कंपनी के शेयरों में खरीद-बिक्री नहीं कर सकते।

IRCTC का शेयर परफॉरमेंस

शुक्रवार को BSE पर IRCTC के शेयर में 3% से ज्यादा की तेजी देखी गई और यह ₹809.35 पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयर में कुल मिलाकर 12% की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, साल 2025 की शुरुआत से अब तक इस शेयर का प्रदर्शन खासा अच्छा नहीं रहा है। पिछले एक साल के दौरान IRCTC का शेयर लगभग 22% गिरा है, लेकिन पिछले दो सालों में इसका शेयर भाव 29% बढ़ा है।

First Published - May 19, 2025 | 8:53 AM IST

संबंधित पोस्ट