facebookmetapixel
खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योग

दिग्गज Railway PSU Stock के शेयरधारकों को मिलेगा बंपर डिविडेंड! कंपनी करने जा रही ऐलान, नोट कर लें तारीख

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान IRCTC पहले ही दो बार अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है।

Last Updated- May 19, 2025 | 8:53 AM IST
RITES Limited

भारतीय रेलवे की कंपनी IRCTC जल्द ही अपने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही (Q4) के नतीजे घोषित करेगी। इसी दिन कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी कर सकती है। कंपनी ने इस बात की जानकारी पहले ही स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है। IRCTC ने कहा है कि 28 मई को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होगी, जिसमें डिविडेंड की सिफारिश की जाएगी। अगर मंजूरी मिलती है, तो इसे आगे कंपनी की वार्षिक आम मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों के सामने रखा जाएगा।

IRCTC पहले ही दे चुकी है दो बार डिविडेंड

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान IRCTC पहले ही दो बार अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। पहली बार (नवंबर 2024 में) कंपनी ने अपने शेयरधारकों को ₹4 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, जबकि दूसरी बार (फरवरी 2025 में) यह डिविडेंड ₹3 प्रति शेयर रहा। इन पेमेंट के बाद अब निवेशकों को उम्मीद है कि इस बार कंपनी तीसरी बार भी अच्छा डिविडेंड घोषित करेगी।

यह भी पढ़ें…BEL dividend 2025: Navaratna कंपनी आज Q4 रिजल्ट के साथ कर सकती है डिविडेंड का ऐलान

IRCTC का Q4 रिज़ल्ट भी 28 मई को आएगा

कंपनी ने बताया है कि जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजे 28 मई को बाजार बंद होने के बाद (3:30 बजे के बाद) जारी किए जाएंगे। पिछली बार भी कंपनी ने अपने नतीजे बाजार बंद होने के बाद ही घोषित किए थे। कंपनी ने यह भी बताया है कि 1 अप्रैल 2025 से ट्रेडिंग विंडो बंद है, और ये 30 मई 2025 तक बंद रहेगी। इसका मतलब है कि कंपनी से जुड़े कर्मचारी या अंदरूनी लोग इस दौरान कंपनी के शेयरों में खरीद-बिक्री नहीं कर सकते।

IRCTC का शेयर परफॉरमेंस

शुक्रवार को BSE पर IRCTC के शेयर में 3% से ज्यादा की तेजी देखी गई और यह ₹809.35 पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयर में कुल मिलाकर 12% की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, साल 2025 की शुरुआत से अब तक इस शेयर का प्रदर्शन खासा अच्छा नहीं रहा है। पिछले एक साल के दौरान IRCTC का शेयर लगभग 22% गिरा है, लेकिन पिछले दो सालों में इसका शेयर भाव 29% बढ़ा है।

First Published - May 19, 2025 | 8:53 AM IST

संबंधित पोस्ट