facebookmetapixel
Editorial: अनिश्चितता से बढ़ी चमक, सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछालहमारे शहरों को जलवायु संकट से बचाने में फाइनेंस कमीशन की अहम भूमिकागुणवत्ता और जवाबदेही पर आधारित होने चाहिए सड़कों के ठेके : वालियापाकिस्तान का असली चेहरा: इस्लाम नहीं, भारत-विरोध और सेना का कब्जाचढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात बढ़ा, बाजार में शुरुआती तेजी देखी गईअगले संवत के लिए भारतीय शेयर बाजारों का दृष्टिकोण अधिक सकारात्मक और आशावादी है: महेश पाटिलपीआई इंडस्ट्रीज का शेयर 6 महीने के निचले स्तर पर, जून तिमाही में निर्यात और घरेलू बाधाओं से गिरावटEquity Capital Market: भारत में इक्विटी पूंजी बाजार और निवेश बैंकिंग सौदों ने निवेश बैंकरों की भरी झोलीलिस्टेड REITs ने निफ्टी रियल्टी और सेंसेक्स को पीछे छोड़ते हुए ऑफिस लीजिंग में दिए आकर्षक रिटर्नतीन तिमाहियों की गिरावट के बाद आवास बाजार को अब त्योहारों से आस

भारतीय जीवन बीमा निगम के शीर्ष प्रबंधन में जून में बदलाव

एमडी और सीईओ) का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है और पुराने दो प्रबंधन निदेशकों की जगह नए आने वाले हैं।

Last Updated- May 15, 2025 | 11:29 PM IST
LIC

सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में शीर्ष प्रबंधन में अगले महीने बदलाव होने जा रहा है। मौजूदा प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी (एमडी और सीईओ) का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है और पुराने दो प्रबंधन निदेशकों की जगह नए आने वाले हैं।

सरकार ने कार्यकारी निदेशक और एक्चुअरी पद पर काम कर रहे दिनेश पंत  को 1 जून से एमडी नियुक्त किया है। इसी तरह से कार्यकारी निदेशक और मुख्य निवेश अधिकारी के रूप में काम कर रहे रत्नाकर पटनायक भी इसी तारीख को एमडी की जिम्मेदारी संभाल लेंगे। पटनायक को मार्च 2028 तक के लिए और पंत को मई 2027 तक के लिए एमडी नियुक्त किया गया है।

एलआईसी के मौजूदा एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती का कार्यकाल 7 जून को समाप्त हो रहा है। इस समय एलआईसी के शीर्ष नेतृत्व में मोहंती एमडी और सीईओ हैं। उनके साथ चार एमडी भी हैं। इनके नाम एम जगन्नाथ, तबलेश पांडेय, सतपाल भानु और आर दुरैस्वामी हैं। जगन्नाथ और पांडेय का एमडी के रूप में कार्यकाल मई के अंत में समाप्त हो रहा है। भानु दिसंबर 2025 तक और दुरैस्वामी अगस्त 2026 तक एमडी बने रहेंगे।

सरकार ने अप्रैल 2023 में मोहंती को एलआईसी का चेयरमैन बनाया था और उनका कार्यकाल जून 2024 में पूरा हो गया। उसके बाद एमडी और सीईओ बना दिए गए, जिस पद पर उन्हें 62 साल की उम्र तक यानी 7 जून, 2025 तक रहना है। मोहंती एलआईसी के पहले एमडी और सीईओ हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (कर्मचारी) पेंशन (संशोधन) नियम और एलआईसी अधिनियम 1959 में 2021 में संशोधन कर चेयरमैन पद खत्म करते हुए एमडी और सीईओ की नियुक्ति का प्रावधान किया गया था।

वित्त वर्ष 2025 में एलआईसी का न्यू बिजनेस प्रीमियम (एनबीपी) साल भर पहले की तुलना में 1.86 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 2.27 लाख करोड़ रुपये रहा, मगर एनबीपी के मामले में उसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 57 प्रतिशत रह गई।  वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का एनबीपी 2022-23 के मुकाबले 4 प्रतिशत कम हो गया था मगर बाजार हिस्सेदारी 58.57 प्रतिशत थी।

First Published - May 15, 2025 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट