facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

भारतीय जीवन बीमा निगम के शीर्ष प्रबंधन में जून में बदलाव

एमडी और सीईओ) का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है और पुराने दो प्रबंधन निदेशकों की जगह नए आने वाले हैं।

Last Updated- May 15, 2025 | 11:29 PM IST
LIC

सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में शीर्ष प्रबंधन में अगले महीने बदलाव होने जा रहा है। मौजूदा प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी (एमडी और सीईओ) का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है और पुराने दो प्रबंधन निदेशकों की जगह नए आने वाले हैं।

सरकार ने कार्यकारी निदेशक और एक्चुअरी पद पर काम कर रहे दिनेश पंत  को 1 जून से एमडी नियुक्त किया है। इसी तरह से कार्यकारी निदेशक और मुख्य निवेश अधिकारी के रूप में काम कर रहे रत्नाकर पटनायक भी इसी तारीख को एमडी की जिम्मेदारी संभाल लेंगे। पटनायक को मार्च 2028 तक के लिए और पंत को मई 2027 तक के लिए एमडी नियुक्त किया गया है।

एलआईसी के मौजूदा एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती का कार्यकाल 7 जून को समाप्त हो रहा है। इस समय एलआईसी के शीर्ष नेतृत्व में मोहंती एमडी और सीईओ हैं। उनके साथ चार एमडी भी हैं। इनके नाम एम जगन्नाथ, तबलेश पांडेय, सतपाल भानु और आर दुरैस्वामी हैं। जगन्नाथ और पांडेय का एमडी के रूप में कार्यकाल मई के अंत में समाप्त हो रहा है। भानु दिसंबर 2025 तक और दुरैस्वामी अगस्त 2026 तक एमडी बने रहेंगे।

सरकार ने अप्रैल 2023 में मोहंती को एलआईसी का चेयरमैन बनाया था और उनका कार्यकाल जून 2024 में पूरा हो गया। उसके बाद एमडी और सीईओ बना दिए गए, जिस पद पर उन्हें 62 साल की उम्र तक यानी 7 जून, 2025 तक रहना है। मोहंती एलआईसी के पहले एमडी और सीईओ हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (कर्मचारी) पेंशन (संशोधन) नियम और एलआईसी अधिनियम 1959 में 2021 में संशोधन कर चेयरमैन पद खत्म करते हुए एमडी और सीईओ की नियुक्ति का प्रावधान किया गया था।

वित्त वर्ष 2025 में एलआईसी का न्यू बिजनेस प्रीमियम (एनबीपी) साल भर पहले की तुलना में 1.86 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 2.27 लाख करोड़ रुपये रहा, मगर एनबीपी के मामले में उसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 57 प्रतिशत रह गई।  वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का एनबीपी 2022-23 के मुकाबले 4 प्रतिशत कम हो गया था मगर बाजार हिस्सेदारी 58.57 प्रतिशत थी।

First Published - May 15, 2025 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट