facebookmetapixel
भारत-चीन सीमा पर रेलवे नेटवर्क होगा मजबूत, 500 किमी नई रेल लाइन प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 300 अरब रुपयेनिवेशकों को मिलेगा 156% रिटर्न! सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 सीरीज-X पर RBI ने तय की नई रिडेम्पशन कीमतSBI ने ऑटो स्वीप की सीमा बढ़ाकर ₹50,000 कर दी है: ग्राहकों के लिए इसका क्या मतलब है?India’s Retail Inflation: अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.07% पर, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावBank vs Fintech: कहां मिलेगा सस्ता और आसान क्विक लोन? समझें पूरा नफा-नुकसानचीनी कर्मचारियों की वापसी के बावजूद भारत में Foxconn के कामकाज पर नहीं होगा बड़ा असरGST कट के बाद दौड़ेगा ये लॉजि​स्टिक स्टॉक! मोतीलाल ओसवाल ने 29% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की राय

चंडीगढ़ में चढ़ रहा है खातिरदारी का बाजार

Last Updated- December 05, 2022 | 4:31 PM IST

दुनिया की जानी-मानी होटल श्रृंखला कार्ल्सन होटल्स वार्ल्डवाईड – एशिया पैसिफिक ने हाल में चंडीगढ़ के जीराकपुर में होटल खोलने की घोषणा की है।


ऐसे ही छोटे-बड़े ढ़ेरों उदाहरण हैं जो यह बताने के लिए काफी है कि चंडीगढ़ और उसके आसपास के इलाके खातिरदारी (हॉस्पीटेलिटी) का कारोबार कितनी तेजी से बढ़ रहा है।


क्वांटम टूरिज्म एंड फिनांशियल विस्टास के प्रबंध निदेशक अनिल आडवानी के मुताबिक कंपनी द्वारा होटल परियोजनाओं के किया जाने वाला कुल निवेश करीब 100 करोड़ रुपये का है।


क्वांटम के अलावा कई बड़ी कंपनियां चंडीगढ़ में निवेश कर रही हैं। इनमें उप्पल की सेक्टर 35 में पांच सितारा होटल बनाने की योजना शामिल हैं।


इस होटल का विकास दुनिया की प्रमुख होटल श्रृंखला जे डब्ल्यू मैरिट के साथ किया जा रहा है। इस होटल की आनुमानित लागत करीब 250 करोड़ रुपये है।


कार्ल्सन होटल वर्ल्डवाईड ईसीसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड के साथ मिलकर जीकारपुर में रैडीसन होटल खोल रही है।


 इसके अलावा डीएलएफ भारत होटल्स के साथ मिलकर चंडीगढ़ में एक विश्व स्तरीय होटल बनाने की तैयार कर रही है।


 विपुल लिमिटेड सरोवर होटल्स के साथ मिलकर मोहाली में एक पांच सितारा होटल तैयार कर रहा है।


चंडीगढ़ में रियल इस्टेट कंपनियों के कारोबार में तेजी से बढ़ोतरी के साथ ही हॉस्पीटेलिटी क्षेत्र भी तेजी से बढ़ा है।


शहर में ताज जैसे नामों की पहले ही मौजूदगी है और जल्द ही कई और बड़े नाम शहर में दिखाई देंगे। ओबेरॉय और मौर्या शेरेटॉन जैसे नामों ने शहर में होटल खोलने की इच्छा जताई है।


चंडीगढ़ को कुछ वर्षो पहले तक केवल जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब और हरियाणा जाने का रास्ता भर माना जाता था लेकिन चंडीगढ़ औद्योगिक और पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (सीआईटीसीओ) और जिला प्रशासन की कोशिशों से इस तस्वीर को बदलने में कामयाबी मिली है।


सीआईटीसीओ की कोशिशों से हाल में यहां अपने, नमस्ते लंदन और वीर जारा जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है।


जिला प्रशासन शहर को बैठक, सम्मेलन और प्रदर्शन से आगे सिनेमाई पर्यटन के लिहाज से भी विकसित करने पर खास जोर दे रहा है।


अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बनने और इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे खेल प्रतियोगिताओं के लिए चंडीगढ़ महत्वपूर्ण केन्द्र बनकर उभरा है।


इस कारण शहर के हॉस्पीटेलिटी क्षेत्र से जुड़े लोग काफी उत्साहित हैं। यहां बजट होटल और प्रीमियम वर्ग के होटल की काफी मांग है।


चंडीगढ़ यूनेस्को की विश्व विरासत शहरों की सूची में शामिल होने वाला देश का पहला शहर बना गया है।


 इस कारण निकट भविष्य में यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा।

First Published - March 11, 2008 | 8:31 PM IST

संबंधित पोस्ट