facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

Stock Market Today: शेयर बाजार में थमा गिरावट का सिलसिला, Sensex ने लगाई 410 अंकों की छलांग, Nifty में भी तेजी

दिवाली वाले सप्ताह में बाजार की चाल मुख्य रूप से विदेशी निवेशकों (FPI) की गतिविधियों, वैश्विक रुझानों और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगी।

Last Updated- October 28, 2024 | 9:30 AM IST
Share Market

Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट पर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ब्रेक लग गया। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 सोमवार को बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 410 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,812 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 106 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,286 पर ट्रेड कर रहा था।

बाजार के फ्लैट नोट पर खुलने की उम्मीद

दिवाली वाले सप्ताह में भी भारतीय शेयर बाजार में रौनक दिखने की उम्मीद कम है। बाजार में लगातार चार सप्ताह से गिरावट जारी है। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिश्रित रुझानों के बीच आज यानी सोमवार को बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सपाट खुलने की संभावना है। सुबह करीब 7:40 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 8.4 अंकों की बढ़त के साथ 24,221.5 पर ट्रे़ड कर रहा था।

दिवाली वाले सप्ताह में बाजार की चाल मुख्य रूप से विदेशी निवेशकों (FPI) की गतिविधियों, वैश्विक रुझानों और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगी। विश्लेषकों का कहना है कि मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान के कारण इस हफ्ते बाजार में थोड़ी और गिरावट देखने को मिल सकती है।

Waaree Energies IPO की मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद

बाजार में भले ही बिकवाली हो रही है, लेकिन सोलर पैनल निर्माता वारी एनर्जीज का शेयर आज यानी सोमवार को करीब 90 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट होने की संभावना है। कंपनी के 4,321 करोड़ रुपये के आईपीओ को कुल मिलाकर 79 गुना आवेदन मिले और कुल बोलियां 2.41 लाख करोड़ रुपये रहीं। साथ ही कंपनी को रिकॉर्ड 97 लाख आवेदन मिले।

इसके अलावा, प्राइमरी मार्केट में, आज दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड का शेयर लिस्ट होगा।

दिवाली पर खास ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’

दिवाली के अवसर पर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहेगा, लेकिन शाम को एक घंटे के लिए खास ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ होगी। BSE और NSE एक नवंबर को दिवाली के अवसर पर इस ‘मुहूर्त कारोबार’ का आयोजन करेंगे, जो नए संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक है।

Also read: IDBI Bank के निजीकरण की प्रक्रिया मार्च 2025 तक पूरी होने की उम्मीद: वित्त मंत्रालय

आज इन कंपनियों के Q2 रिजल्ट पर रहेगी निवेशकों की नजर

भारती एयरटेल, सन फार्मास्युटिकल, बीएचईएल, अदाणी पावर, पंजाब नेशनल बैंक, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, अंबुजा सीमेंट्स, अरविंद, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, कारट्रेड टेक, डालमिया भारत शुगर, फेडरल बैंक, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, इंद्रप्रस्थ गैस, इंडेजीन, इंडियन बैंक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, केफिन टेक्नोलॉजीज, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल, पारस डिफेंस, फाइजर, क्वेस कॉर्प, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, श्री रेणुका शुगर्स, स्किपर और टाटा टेक्नोलॉजीज आज यानी 28 अक्टूबर को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।

पिछले कारोबारी सत्र में लगातार चौथे हफ्ते गिरा शेयर बाजार

पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार, 25 अक्टूबर को बाजार में गिरावट का सिलसिला बना रहा और बेंचमार्क सूचकांक करीब 1 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की सतत बिकवाली से दोनों सूचकांकों में 14 महीने में सबसे लंबी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स 663 अंक या 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 79,402 पर बंद हुआ, जो 14 अगस्त के बाद इसका निचला स्तर है। निफ्टी भी 219 अंक या 0.9 फीसदी के नुकसान के साथ 24,181 पर बंद हुआ। सूचकांक लगातार चौथे सप्ताह नुकसान में बंद हुए, जो अगस्त 2023 के बाद इनका सबसे खराब साप्ताहिक प्रदर्शन है।

First Published - October 28, 2024 | 8:14 AM IST

संबंधित पोस्ट