पंजाब सरकार नई सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नीति लाने पर विचार कर रही है। राज्य सरकार ने इसके लिए जानी मानी आईटी कंसल्टेंसी फर्म अर्नस्ट एंड यंग की सेवाएं ली हैं।
नई औद्योगिक नीति भी तैयार की जा चुकी है जो अब लागू होने की प्रक्रिया में है। यह जानकारी राज्य के उद्योग और वाणिज्य सचिव एस एस चान्नी ने दी है। चान्नी के मुताबिक, सरकार ने कंसल्टेंसी फर्म अर्नस्ट एंड यंग से राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी के विकास के लिए अध्ययन करने को कहा है।
उन्होंने बताया कि इस फर्म ने वित्त मंत्री और राज्य के मुख्य सचिव के सामने अपनी प्रस्तुति दे दी है। जबकि उद्योग मंत्री और मुख्य मंत्री के सामने यह जल्द ही अपना प्रस्ताव और अध्ययन के निष्कर्ष रखने जा रही है।