facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

यूपी में एमएसएमई के लिए बनेगी नई निर्यात नीति

Last Updated- December 14, 2022 | 10:37 PM IST

चीनी उत्पादों पर निर्भरता कम करने और छोटे व मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार नई निर्यात नीति पेश करेगी। नई निर्यात नीति में उत्तर प्रदेश के विशिष्ट उत्पादों के प्रोत्साहन पर विशेष जोर होगा। इसमें उद्यमियों से मिलने वाले सुझावों को भी शामिल किया जाएगा।

प्रदेश सरकार का लक्ष्य अगले तीन साल में सालाना निर्यात को बढ़ाकर तीन लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का है। बीते साल उत्तर प्रदेश से 1.20 लाख करोड़ रुपये निर्यात किया गया था जबकि इस साल के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है। अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन  नवनीत सहगल के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 में प्रदेश से 1.20 लाख करोड़ जबकि उसके पहले 1.14 लाख करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था। अब इसको बढ़ाकर दोगुना किए जाने का लक्ष्य है। इसके लिए नई निर्यात प्रोत्साहन नीति भी बनाई जा रही है।

नई निर्यात नीति में इलेक्ट्रानिक उत्पादों, चिकन, सिल्क व सूती वस्त्रों, कालीन, पीतल के सामान, कांच के उत्पाद, इत्र, खाद्य उत्पादों सहित एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के उत्पादों को प्रोत्साहित किया जाएगा। सहगल ने कहा कि चीन से विश्व में निर्यात होने वाले वस्त्रों को उत्तर प्रदेश  से एक्सपोर्ट कराने के लिए इकाइयों से चर्चा की जा रही है। उनसे प्राप्त सुझावों को आने वाली निर्यात प्रोत्साहन नीति में भी शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लखनऊ की चिकनकारी, वाराणसी का सिल्क ओडीओपी में शामिल है। चिकन के वस्त्रों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ठोस रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है। नई नीति में इस बात की व्यवस्था की जाएगी कि एमएसएमई उत्पाद अंतरराष्ट्रीय मानकों पर पूरी तरह से खरे उतरें। प्रस्तावित नई निर्यात नीति में सब्सिडी से लेकर तमाम कामों को ऑनलाइन किया जाएगा, जिससे उद्यमियों को परेशानी न हो। प्रदेश सरकार ने हाल ही में उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए आनलाइन प्रदर्शनी की शुरुआत की है। कालीन व सिल्क के उद्यमियों सहित कई अन्य क्षेत्रों को ऑनलाइन प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए सहायता दी जा रही है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए दो दशक पहले निर्यात संवर्धन ब्यूरो की स्थापना की गई थी। ब्यूरो राज्य एवं केंद्रीय एजेंसियों की ओर से दी जाने वाली विभिन्न सुविधाएं एवं सहायता उपलब्ध कराता है।

First Published - October 16, 2020 | 1:07 PM IST

संबंधित पोस्ट