IPOs This Week: साल 2024 के आखिरी दो हफ्ते आईपीओ के लिहाज हरे-भरे रहने वाले है। ऐसा इसलिए क्योंकि 19 दिसंबर को प्राइमेरी मार्केट में 5 कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं। इनमें कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड, सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड, ममता मशीनरी लिमिटेड, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड और ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड शामिल हैं।
Transrail Lighting’s IPO
ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड ने 839 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए 410-432 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा।
प्रस्तावित आईपीओ 400 करोड़ रुपये वैल्यू के नए शेयर और प्रोमोटर अजंमा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 1.01 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है। अजंमा होल्डिंग्स के पास वर्तमान में मुंबई स्थित कंपनी में 83.22 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
DAM Capital Advisors Limited IPO
निवेश बैंकिंग कंपनी डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स ने 19 दिसंबर को खुलने जा रहा है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 269-283 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी के अनुसार, आईपीओ 19 दिसंबर को खुलकर 23 दिसंबर को बंद होगा। इश्यू खुलने के एक दिन पहले बुधवार को एंकर (बड़े) निवेशक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
आईपीओ के तहत 840.25 करोड़ रुपये के वैल्यू वाले 2.97 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जा रही है। इसमें कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। बिक्री पेशकश (OFS) के दौरान प्रोमोटर धर्मेश अनिल मेहता, निवेशक मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, आरबीएल बैंक, ईजीएक्सेस फाइनेंशियल सर्विसेज और नरोत्तम सत्यनारायण सेखसरिया अपने शेयरों को बिक्री के लिए रख रहे हैं।
Concord Enviro Systems IPO
पर्यावरण इंजीनियरिंग सोल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स ने अपने आईपीओ के लिए 665-701 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 18 दिसंबर को बोली लगा पाएंगे।
आईपीओ 175 करोड़ रुपये के नए शेयर और 325.33 करोड़ रुपये के 46.41 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है। इस तरह इश्यू का साइज 500.33 करोड़ रुपये बैठता है।
Sanathan Textiles Limited IPO
यार्न बनाने वाली कंपनी सनातन टेक्सटाइल्स ने 550 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 305-321 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फाइनल किया है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ 400 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों के इश्यू और 150 करोड़ रुपये के वैल्यू वाले शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है।
Mamata Machinery IPO
पैकेजिंग मशीनरी बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी लिमिटेड का 179 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 दिसंबर को ओपन होगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
गुजरात स्थित कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटरों द्वारा 73.82 लाख इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है। आईपीओ का साइज प्राइस बैंड के अपर एन्ड के पर 179.38 करोड़ रुपये बनता है।