facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

उत्तर प्रदेश : पूर्वांचल में गोरखपुर हवाई अड्डे का भी विस्तार

Last Updated- December 14, 2022 | 10:02 PM IST

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के बाद अब पूर्वांचल में गोरखपुर हवाई अड्डे का भी विस्तार होगा। मुख्यमंत्री योगी की पहल पर गोरखपुर को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का तोहफा मिल सकता है। मुख्यमंत्री ने इस हवाई अड्डे के विस्तार के लिए जमीन तलाशने का निर्देश दिया है।
गोरखपुर हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 1,500 एकड़ जमीन की जरुरत है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद हवाईअड्डे के आसपास धुरियापार इलाके के किसानों से जमीन ली जाएगी। प्रदेश सरकार की गोरखपुर में भी दिल्ली से सटे जेवर की तरह किसानों से जमीन लेकर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट तैयार करने की योजना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन और सीईओ गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (गीडा) संजीव रंजन को धुरियापार क्षेत्र में 1,500 से 1,600 एकड़ जमीन तलाशने का निर्देश दिया है। हाल ही में गीडा ने धुरियापार में 5,500 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए अधिग्रहण जारी किया है। इसके तहत 18 गांवों में किसानों से जमीनें ली जाएंगी।
फिलहाल गोरखपुर हवाई अड्डे से महज कुछ घरेलू उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। गोरखपुर एयरपोर्ट से वर्तमान में दिल्ली और मुंबई के लिए तीन-तीन सहित कुल नौ उड़ानें संचालित हो रही हैं। यहां से हैदराबाद, कोलकाता, प्रयागराज के लिए एक-एक उड़ान होती है। ऐसे में गोरखपुर सिविल एयरपोर्ट छोटा पड़ रहा है। अभी गोरखपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल सिर्फ 50 यात्रियों की ही क्षमता वाला है। अधिकारियों का कहना है कि अभी तो गोरखपुर एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवाओं का ही संचालन किया जाएगा पर विस्तार के बाद यहां से अंतरर्राष्ट्रीय हवाई सेवाएं भी शुरु हो सकती हैं।
अभी जगह की कमीं के चलते गोरखपुर हवाईअड्डे पर अक्सर उड़ानों में देरी हो जाती हैं। अधिकारियों का कहना है कि एक ही समय में दो उड़ान आ जाने से पार्किंग में एक विमान खड़ा होता है तो दूसरा रन-वे पर होता है। हाल ही में गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए 350 यात्रियों के नए टर्मिनल के लिए कार्ययोजना स्वीकृत की गई है और टेंडर की प्रक्रिया आखिरी चरण में है।

First Published - October 30, 2020 | 1:07 AM IST

संबंधित पोस्ट