facebookmetapixel
नोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफा

NTA के कामकाज की निगरानी के लिए केंद्र ने गठित किया सात सदस्यों का हाई लेवल पैनल, ISRO के पूर्व चेयरमैन करेंगे अगुवाई

सात सदस्यों की यह कमेटी NTA के काम करने के तरीके, पारदर्शी और सुरक्षित एग्जाम कैसे कराए जाएं. इसकी चर्चा के लिए आज यानी सोमवार को बैठक करेगा।

Last Updated- June 24, 2024 | 9:48 AM IST
NTA NEET Result
NTA

NTA High Level Panel: NEET-UG 2024 जैसे बड़े और राष्ट्रीय स्तर के एग्जाम्स में पकड़ी गई धांधली के बाद एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने NTA के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार को हटा दिया है और परीक्षा में धांधली की जांच CBI को सौंप दी है तो वहीं केंद्र सरकार ने सात सदस्यों का एक पैनल भाी गठित कर दिया है। मीडिया एजेंसी ANI ने बताया कि सात सदस्यों की यह कमेटी NTA के काम करने के तरीके, पारदर्शी और सुरक्षित एग्जाम कैसे कराए जाएं. इसकी चर्चा के लिए आज यानी सोमवार को बैठक करेगा।

ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इन बड़े एग्जाम्स को कराने वाली संस्था यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के कामकाज को किस तरह से सुनिश्चित किया जाए, इसे तय करने के लिए केंद्र सरकार ने एक हाई लेवल पैनल का गठन किया है। इस सात सदस्यीय पैनल की अगुवाई इसरो (ISRO) चीफ डॉक्टर के राधाकृष्णन करेंगे। यह जांच 2 महीने तक चलेगी। 2 महीने के भीतर यह पैनल केंद्र को रिपोर्ट सौंपेगा।

इसरो के पूर्व चेयरमैन होंगे पैनल के अध्यक्ष

गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा में हुई धांधली को लेकर पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। न केवल नीट बल्कि, UGC नेट का एग्जाम भी हाल ही मैं कैंसिल कर दिया गया था। नेट के एग्जाम को भी NTA ही आयोजित कराता है। शिक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि सरकार ने 22 जून को एक बयान जारी कर कहा था कि शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षाओं के पारदर्शी, सुचारु और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए इसरो के पूर्व अध्यक्ष और IIT  कानपुर के BoG के चेयरमैन डॉ. के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है।

हालांकि, उस समय सरकार की तरफ से यह नहीं बताया गया था कि समिति में कितने सदस्य होंगे। सरकार की तरफ से बनाई गई कमेटी परीक्षा प्रक्रिया के मैकेनिज्म में सुधार, डेटा सिक्योरिटी प्रोटोकॉल में सुधार और NTA के स्ट्रक्चर और फंक्शन पर सिफारिशें करेगी।

First Published - June 24, 2024 | 9:48 AM IST

संबंधित पोस्ट