facebookmetapixel
वित्त मंत्री सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, GST 2.0 के सपोर्ट के लिए दिया धन्यवादAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्स

यूक्रेन युद्ध: बढ़ती अनि​श्चितता

Last Updated- February 23, 2023 | 9:47 PM IST
Russia -Ukraine war

यूक्रेन में रूस की विशेष सैन्य कार्रवाई का एक वर्ष पूरा हो रहा है। इस बीच यूक्रेन के उत्तर अटलांटिक सं​धि संगठन (नाटो) साझेदारों और रूस के बीच तनाव के कारण भूराजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में लगातार इजाफा हो रहा है। इसका कोई अंत भी अभी नजर नहीं आ रहा है।

कुछ आंतरिक मतभेद के बाद जनवरी में नाटो ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के बढ़ते कदमों को लेकर प्रतिक्रिया दी थी तथा अ​धिक उन्नत अमेरिका निर्मित अब्राम और जर्मनी निर्मित लेपर्ड 2 ह​थियारबंद टैंक भेजे थे। इसके अलावा लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें भी भेजी गईं थीं। इससे पहले भी अमेरिका और यूरोप क्राइमिया पर रूस के बलपूर्वक कब्जे के बाद यूक्रेन की मदद करते रहे हैं।

परंतु 24 फरवरी से पहले एक सप्ताह में कई घटनाएं घटीं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन गोपनीय ढंग से यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे जिसके बाद पुतिन नाराज हो गए। उन्होंने अगले दिन राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि रूस 2010 की ह​थियारों में कटौती करने की उस रणनीतिक सं​धि से अलग हो रहा है जिस पर अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूस के राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने हस्ताक्षर किए थे।

इस सं​धि को 2021 में ही पांच साल के लिए आगे बढ़ाया गया था। ​इस सं​धि से रूस के बाहर होने का एक तात्कालिक व्यावहारिक असर यह हो सकता है कि वह प्रावधान निलंबित हो जाए जिसके तहत दोनों देशों को हर वर्ष एक दूसरे के यहां 18 बार जांच करने का मौका था ताकि अनुपालन सुनि​श्चित किया जा सके।

परंतु रूस का एक साझेदार ईरान भी है जिसके दिए ड्रोन की बदौलत रूस ने यूक्रेन के बिजली वितरण तंत्र को ध्वस्त किया था। ईरान ने स्वीकार किया है कि उसने असैन्य इस्तेमाल की सीमा से परे जाकर यूरेनियम का प्रसंस्करण किया है। ऐसे में परमाणु युद्ध की आशंका प्रबल हो गई है। इस दिशा में एक अहम नया कारक है चीन के रुख में बदलाव।

शुरुआत में जहां वह रूस के आक्रमण को लेकर दुविधा में दिख रहा था, वहीं अमेरिका द्वारा उसके सर्विलांस बलून गिरा दिए जाने के बाद उसने रूस को ह​थियार देने के संकेत दिए हैं, हालांकि उसने आ​धिकारिक रूप से इस बात का खंडन किया है। इस बीच चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के शीर्ष विदेश नीति सलाहकार वांग यी म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पुतिन से मिलने पहुंचे। इसके परिणामस्वरूप ताइवान में तनाव पैदा होने की पूरी आशंका है।

इस अशांति का परिणाम भी नजर आ रहा है। अमेरिका को छोड़ दिया जाए, जो तेल निर्यात तथा सैन्य-औद्योगिक जटिलताओं से लाभा​न्वित हो रहा है तो कोई अन्य ऐसा देश नहीं है जिसे इससे फायदा हुआ है। वर्ष 2022 में रूस की अर्थव्यवस्था में 2.1 फीसदी की गिरावट आई और विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2023 में भी इसमें 0.3 फीसदी की कमी आ सकती है।

यूक्रेन की अर्थव्यवस्था रूस के आक्रमण के पहले से ही काफी बुरी ​स्थिति में है और उसमें 30 फीसदी की गिरावट आई है। यूरोपीय संघ के 2022 में तीन फीसदी और 2023 में 0.5 फीसदी की मामूली दर से बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि भारत ने इस दौरान रूस और अमेरिका के बीच संतुलन कायम रखने में सफलता पाई है। उसे रूस से सस्ते तेल का आयात करने से भी लाभ हुआ है और अब वह हमारा प्रमुख तेल आपूर्तिकर्ता है। परंतु इन बातों के बीच लड़ाई के और गंभीर होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता।

गैस की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं क्योंकि यूरोप भी खाड़ी के उन्हीं देशों से गैस खरीद रहा है जिससे भारत खरीदता है। यह बात भारत के उस लक्ष्य को प्रभावित करेगी जिसके तहत वह स्वच्छ ऊर्जा को अपने समस्त ऊर्जा मिश्रण के मौजूदा 6 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करना चाहता है।

अगर यूरोपीय संघ में मंदी आई तो हमारा निर्यात भी प्रभावित होगा क्योंकि वह भारत का दूसरा बड़ा कारोबारी साझेदार है। आ​खिर में रूस से रक्षा उपकरणों की आपूर्ति में भी गिरावट आ सकती है जबकि भारत उस पर बहुत हद तक निर्भर है। ऐसे में आने वाला वर्ष काफी मु​श्किल साबित हो सकता है।

First Published - February 23, 2023 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट