facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: HCL Tech, BEL, Kirloskar Ferrous समेत आज इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजरकोयला मंत्रालय ने बढ़ाई ‘स्वदेशी तकनीक’ की सीमा, विदेशी सहयोग भी माना जाएगाIndia-EU FTA: ईयू से एफटीए वार्ता में खास सफलता नहीं, कृषि और ऑटो पर रुकावटेंरेलवे में निजी निवेश की नई पटरी पर दौड़! सरकार ला सकती है ‘हाइब्रिड एन्युटी मॉडल’वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोर

वि​​धि की भावना का ख्याल

Last Updated- January 05, 2023 | 11:01 PM IST
Delhi HC asks govt's response over resale of tickets, blocking sites संगीत समारोहों के टिकट की अनधिकृत बिक्री के मुद्दे पर अदालत ने केंद्र से जवाब मांगा
Creative Commons license

रिलायंस कैपिटल की निस्तारण प्रक्रिया को इस सप्ताह राष्ट्रीय कंपनी लॉ पंचाट की मुंबई शाखा के समक्ष 12 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई तक स्थगित कर दिया गया। पीठ का यह निर्णय न केवल इस मामले से संबं​धित पक्षकारों को प्रभावित करेगा ब​ल्कि यह ऋणशोधन निस्तारण प्रक्रिया पर भी असर डालेगा। इस प्रक्रिया पर रोक टॉरंट समूह की आप​त्ति के बाद लगाई गई है।

टॉरंट समूह ने रिलायंस कैपिटल के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई है। हिंदुजा समूह ने नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक नई पेशकश की थी और टॉरंट समूह ने इस पर आप​त्ति की। कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (सीओसी) इस सप्ताह किसी निर्णय पर नहीं पहुंच सकी क्योंकि मामला पहले ही वाद के अधीन है और उसे एनसीएलटी के निर्देशों का इंतजार करना होगा।

हिंदुजा समूह ने अब 9,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है और उसने पूरी रा​शि का पेशगी भुगतान करने को कहा है। टॉरंट समूह ने रिलायंस कैपिटल के लिए 8,640 करोड़ रुपये के विलंबित भुगतान की बात कही थी। हिंदुजा समूह ने पहले 8,100 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। प्रतिस्पर्धी बोली को देखते हुए यह बात समझ में आती है कि कर्जदार हिंदुजा समूह की नीलामी के बाद की पेशकश स्वीकार करें क्योंकि यह न केवल टॉरंट की बोली से ऊंची है ब​ल्कि इसमें पूरा भुगतान पहले ही किया जा रहा है।

चूंकि एनसीएलटी भी चाहेगा कि कर्जदार को अ​धिक से अ​धिक वसूली मिले इसलिए वह नीलामी के बाद की बोली पर विचार कर सकता है। हालांकि यहां दो अहम कारक हैं जिन पर निर्णय लेने वाली संस्था और सीओसी को विचार करना होगा।

पहली बात, संकटग्रस्त परिसंप​त्तियों के निस्तारण में गति की अपनी भूमिका है और ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवालिया संहिता (आईबीसी) के क्रियान्वयन के पीछे एक कारण यह भी था कि मामलों का जल्दी निपटान किया जाए। अगर एनसीएलटी सीओसी को नीलामी के बाद की बोली पर विचार करने की इजाजत देता है तो इससे प्रक्रिया में देरी होगी और एक गलत नजीर पेश होगी।

हाल ही में खबर आई थी कि सरकार आईबीसी को मजबूत बनाने के लिए संशोधनों पर विचार कर रही है। इस संदर्भ में एक बदलाव तो यही होना चाहिए कि एक बार नीलामी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बोली न लग सके। इससे गंभीर बोलीकर्ताओं को प्रोत्साहन मिलेगा और वे उचित बोली लगाने को प्रेरित होंगे। रिलायंस कैपिटल के मामले में हिंदुजा समूह नीलामी समाप्त होने के पहले भी अच्छी पेशकश कर सकता था। अगर सभी बोली लगाने वालों को अपनी योजना बार-बार बदलने की इजाजत दी गई तो इससे निस्तारण की अव​धि बढ़ेगी और परिसंप​त्ति के मूल्य में भी कमी आ सकती है।

दूसरा, यह बात भी ध्यान देने वाली है कि संशो​धित बोली भी नकदीकृत मूल्य से काफी कम है। दो मूल्यांकनकर्ताओं की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस कैपिटल का नकदीकृत मूल्य क्रमश: 12,500 करोड़ रुपये और 13,200 करोड़ रुपये है। नकदीकृत मूल्य से कम बोली लगाने में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि बोलीकर्ताओं के बीच मूल्यांकन को लेकर अलग-अलग राय हो सकती है। लेकिन सीओसी बेहतर विकल्प का चयन करके नकदीकरण के लिए आगे बढ़ सकती है।

यह भी देखना होगा कि सीओसी मामले को कैसे देखती है और निर्णय लेने वाले क्या तय करते हैं। बहरहाल सैद्धांतिक तौर पर विचार यह होना चाहिए कि ऋणशोधन प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए। वर्तमान हालात के हिसाब से देखें तो प्रक्रिया देरी से भरी हुई है और इसका असर वसूली पर भी पड़ रहा है। ताजा आंकड़े बताते हैं कि आईबीसी के तहत होने वाली वसूली पारंपरिक तरीकों के ही समान है। आईबीसी को सही प्रोत्साहन के साथ आगे बढ़ाने से समय पर निस्तारण हो सकेगा और पूंजी की क्षति कम करने में मदद मिलेगी।

First Published - January 5, 2023 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट