facebookmetapixel
Delhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागूकिराया सीमा के बाद भी मनमानी? 10 में 6 यात्रियों ने एयरलाइंस पर नियम तोड़ने का आरोप लगायाCorporate Actions: बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से भरपूर रहने वाला है अगला हफ्ता, निवेशकों के लिए अलर्ट मोडDividend Stocks: महारत्न PSU अपने निवेशकों को देने जा रही 50% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेPhD वाला गरीब, 10वीं फेल करोड़पति! रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया आखिर पैसा कहां चूक जाता हैLionel Messi in India: मेसी को देखने आए फैंस भड़के, FIR दर्ज; ममता ने जांच का आदेश दिया

वि​​धि की भावना का ख्याल

Last Updated- January 05, 2023 | 11:01 PM IST
Delhi HC asks govt's response over resale of tickets, blocking sites संगीत समारोहों के टिकट की अनधिकृत बिक्री के मुद्दे पर अदालत ने केंद्र से जवाब मांगा
Creative Commons license

रिलायंस कैपिटल की निस्तारण प्रक्रिया को इस सप्ताह राष्ट्रीय कंपनी लॉ पंचाट की मुंबई शाखा के समक्ष 12 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई तक स्थगित कर दिया गया। पीठ का यह निर्णय न केवल इस मामले से संबं​धित पक्षकारों को प्रभावित करेगा ब​ल्कि यह ऋणशोधन निस्तारण प्रक्रिया पर भी असर डालेगा। इस प्रक्रिया पर रोक टॉरंट समूह की आप​त्ति के बाद लगाई गई है।

टॉरंट समूह ने रिलायंस कैपिटल के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई है। हिंदुजा समूह ने नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक नई पेशकश की थी और टॉरंट समूह ने इस पर आप​त्ति की। कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (सीओसी) इस सप्ताह किसी निर्णय पर नहीं पहुंच सकी क्योंकि मामला पहले ही वाद के अधीन है और उसे एनसीएलटी के निर्देशों का इंतजार करना होगा।

हिंदुजा समूह ने अब 9,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है और उसने पूरी रा​शि का पेशगी भुगतान करने को कहा है। टॉरंट समूह ने रिलायंस कैपिटल के लिए 8,640 करोड़ रुपये के विलंबित भुगतान की बात कही थी। हिंदुजा समूह ने पहले 8,100 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। प्रतिस्पर्धी बोली को देखते हुए यह बात समझ में आती है कि कर्जदार हिंदुजा समूह की नीलामी के बाद की पेशकश स्वीकार करें क्योंकि यह न केवल टॉरंट की बोली से ऊंची है ब​ल्कि इसमें पूरा भुगतान पहले ही किया जा रहा है।

चूंकि एनसीएलटी भी चाहेगा कि कर्जदार को अ​धिक से अ​धिक वसूली मिले इसलिए वह नीलामी के बाद की बोली पर विचार कर सकता है। हालांकि यहां दो अहम कारक हैं जिन पर निर्णय लेने वाली संस्था और सीओसी को विचार करना होगा।

पहली बात, संकटग्रस्त परिसंप​त्तियों के निस्तारण में गति की अपनी भूमिका है और ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवालिया संहिता (आईबीसी) के क्रियान्वयन के पीछे एक कारण यह भी था कि मामलों का जल्दी निपटान किया जाए। अगर एनसीएलटी सीओसी को नीलामी के बाद की बोली पर विचार करने की इजाजत देता है तो इससे प्रक्रिया में देरी होगी और एक गलत नजीर पेश होगी।

हाल ही में खबर आई थी कि सरकार आईबीसी को मजबूत बनाने के लिए संशोधनों पर विचार कर रही है। इस संदर्भ में एक बदलाव तो यही होना चाहिए कि एक बार नीलामी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बोली न लग सके। इससे गंभीर बोलीकर्ताओं को प्रोत्साहन मिलेगा और वे उचित बोली लगाने को प्रेरित होंगे। रिलायंस कैपिटल के मामले में हिंदुजा समूह नीलामी समाप्त होने के पहले भी अच्छी पेशकश कर सकता था। अगर सभी बोली लगाने वालों को अपनी योजना बार-बार बदलने की इजाजत दी गई तो इससे निस्तारण की अव​धि बढ़ेगी और परिसंप​त्ति के मूल्य में भी कमी आ सकती है।

दूसरा, यह बात भी ध्यान देने वाली है कि संशो​धित बोली भी नकदीकृत मूल्य से काफी कम है। दो मूल्यांकनकर्ताओं की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस कैपिटल का नकदीकृत मूल्य क्रमश: 12,500 करोड़ रुपये और 13,200 करोड़ रुपये है। नकदीकृत मूल्य से कम बोली लगाने में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि बोलीकर्ताओं के बीच मूल्यांकन को लेकर अलग-अलग राय हो सकती है। लेकिन सीओसी बेहतर विकल्प का चयन करके नकदीकरण के लिए आगे बढ़ सकती है।

यह भी देखना होगा कि सीओसी मामले को कैसे देखती है और निर्णय लेने वाले क्या तय करते हैं। बहरहाल सैद्धांतिक तौर पर विचार यह होना चाहिए कि ऋणशोधन प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए। वर्तमान हालात के हिसाब से देखें तो प्रक्रिया देरी से भरी हुई है और इसका असर वसूली पर भी पड़ रहा है। ताजा आंकड़े बताते हैं कि आईबीसी के तहत होने वाली वसूली पारंपरिक तरीकों के ही समान है। आईबीसी को सही प्रोत्साहन के साथ आगे बढ़ाने से समय पर निस्तारण हो सकेगा और पूंजी की क्षति कम करने में मदद मिलेगी।

First Published - January 5, 2023 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट