facebookmetapixel
Vedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्ट

महंगाई का 500 लिस्टेड कंपनियों के मुनाफे पर असर

Last Updated- May 10, 2023 | 10:27 PM IST
Inflation in Europe came down to 5.5 percent, but there is no possibility of curbing interest hike

करीब 500 सूचीबद्ध कंपनियों के चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2023) के नतीजों का परीक्षण करें तो यह संकेत मिलता है कि मुनाफे में कमी आई है। हालांकि कंपनियों का राजस्व बढ़ा है और खपत में सुधार के भी शुरुआती संकेत नजर आ रहे हैं। मुद्रास्फीति के कारण लागत में इजाफा हुआ है। फाइनैंसिंग की बढ़ी हुई लागत और वेतन का बढ़ता हुआ बिल भी मार्जिन को प्रभावित कर रहे हैं। इस समस्त नमूने के लिए परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़ा।

परंतु परिचालन व्यय में भी 13 फीसदी का इजाफा हुआ जबकि कर्मचारियों से संबं​धित लागत 23 फीसदी तथा ब्याज लागत 37 फीसदी बढ़ी। परिचालन मुनाफा 16 फीसदी बढ़ा लेकिन फाइनैंसिंग की बढ़ी हुई लागत की वजह से शुद्ध मुनाफा 0.7 फीसदी की वृद्धि के साथ कमोबेश ​स्थिर बना रहा।

​रिफाइनरी, बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों जैसे उतार-चढ़ाव वाले क्षेत्रों को इससे बाहर कर दिया जाए तो नतीजे और खराब नजर आते हैं। उस​ ​स्थिति में राजस्व में 12 फीसदी का इजाफा है लेकिन परिचालन मुनाफा 4 फीसदी कम जबकि शुद्ध मुनाफा 11 फीसदी कम है। इसके अलावा ब्याज लागत 39 फीसदी बढ़ जाती है। एक तरह से देखा जाए तो यह आ​र्थिक हालात का सामान्यीकरण है। पिछले वित्त वर्ष में कॉर्पोरेट मुनाफा बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद के 4.3 फीसदी के बराबर हो गया था जो अनुपात के हिसाब से एक दशक का उच्चतम स्तर था।

ऐसा कम मुद्रास्फीति, कर कटौती और लागत कटौती के मिश्रण की बदौलत हुआ। ब्याज-मुद्रास्फीति चक्र वित्त वर्ष 2023 में स्पष्ट रूप से पलट गया। केंद्रीय बैंक ने मई 2022 में दरें बढ़ाना शुरू कर दिया था और कंपनियों के पास कटौती की गुंजाइश नहीं है। दरों में इजाफे के बावजूद चौथी तिमाही में बैंकों का प्रदर्शन मजबूत रहा। 25 सूचीबद्ध बैंकों के नमूने में ऋण विस्तार 32 फीसदी हो गया और शुल्क आधारित आय में 24 फीसदी इजाफा हुआ। बहरहाल, ब्याज लागत में भी 36 फीसदी का इजाफा हुआ। इस बीच ऋण-जमा अनुपात में सख्ती आई और बैंकों ने फंडिंग के लिए अ​धिक भुगतान करना शुरू कर दिया।

इस क्षेत्र का समायोजित शुद्ध मुनाफा 32 फीसदी बढ़ा। गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के शुद्ध मुनाफे में 35 फीसदी का इजाफा हुआ। फाइनैंसिंग की उच्च लागत से संकेत मिलता है कि जमा दरों में इजाफा हुआ है। इसका अर्थ यह हुआ कि मौद्रिक हालात में और सख्ती आएगी क्योंकि बैंक हमेशा अपनी जमा दरें थोड़ा ठहरकर बढ़ाते हैं। खपत के क्षेत्र में वाहन और दैनिक उपयोग की उपभोक्ता वस्तुओं पर विचार किया जाता है। त्वरित खपत वाली उपभोक्ता वस्तुओं (एफएमसीजी) की शुद्ध बिक्री 22 फीसदी बढ़ी, ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले आय (एबिटा) में 35 फीसदी का इजाफा हुआ और शुद्ध मुनाफा 36 फीसदी बढ़ा जबकि ब्याज लागत 39 फीसदी बढ़ी।

वाहन क्षेत्र में शुद्ध बिक्री 18 फीसदी बढ़ी और एबिटा में 31 फीसदी बढ़ोतरी हुई। वहीं शुद्ध मुनाफा 29 फीसदी बढ़ा। प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माताओं की बिक्री और मुनाफा दोनों बढ़े। इससे खपत में सुधार का संकेत मिलता है।
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के नतीजे भी कॉर्पोरेट मशविरों के अनुरूप ही रहे जो सतर्कता से लेकर निराशा के अनुमान जता रहे थे। वै​श्विक वृद्धि में मंदी ने यहां भी वृद्धि और मार्जिन को प्रभावित किया है। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अ​धिकांश दिग्गज कंपनियों ने नतीजे घो​षित कर दिए हैं।

डॉलर के ​स्थिर मूल्य पर राजस्व में 17 फीसदी वृद्धि हुई है और शुद्ध मुनाफा 7 फीसदी बढ़ा है। सरकारी क्षेत्र के अ​धिकांश उपक्रम और औष​धि क्षेत्र की कई प्रमुख कंपनियों ने अभी तक नतीजे घो​षित नहीं किए हैं। उनके आने के बाद कुछ परिवर्तन नजर आ सकता है। बहरहाल, ऐसा प्रतीत होता है कि उपभोक्ता रुझान में सुधार नजर आ सकता है लेकिन मुद्रास्फीति और उच्च ब्याज लागत का दोहरा बोझ मुनाफे पर असर डालना शुरू कर रहा है।

First Published - May 10, 2023 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट