facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ पर

एक्सपर्ट्स के अनुसार, कंपनी के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में दवाओं की बिक्री बेहतर होने और नए उत्पादों के सकारात्मक असर के कारण यह लाभ बढ़ा है

Last Updated- October 24, 2025 | 6:07 PM IST
Dr. Reddy's Laboratories
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

हैदराबाद की दिग्गज दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने जुलाई-सितंबर 2025 की दूसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा 14.5 फीसदी बढ़कर 1,437.2 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1,255 करोड़ रुपये था। कंपनी की कमाई भी 8,016 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,805 करोड़ रुपये हो गई। यह जानकारी कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में दी।

कंपनी के को-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जीवी प्रसाद ने बताया कि ब्रांडेड मार्केट में शानदार प्रदर्शन और निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी (NRT) पोर्टफोलियो ने इस तिमाही में अच्छा योगदान दिया। हालांकि, अमेरिका में लेनालिडोमाइड की बिक्री कम होने और कुछ प्रोडक्ट्स की कीमतों में गिरावट ने थोड़ा असर डाला। फिर भी, कंपनी अपने मुख्य कारोबार को मजबूत करने, नए प्रोडक्ट्स पर काम करने और बिजनेस बढ़ाने की रणनीतियों पर ध्यान दे रही है।

क्षेत्रवार प्रदर्शन में मिला-जुला रुझान

डॉ. रेड्डीज के कारोबार को अलग-अलग बाजारों में देखें तो तस्वीर मिली-जुली रही। भारत में कंपनी की कमाई 13 फीसदी बढ़कर 1,578 करोड़ रुपये हो गई। यूरोप में भी शानदार उछाल देखने को मिला, जहां बिक्री 577 करोड़ से बढ़कर 1,376 करोड़ रुपये हो गई। उभरते बाजारों (इमर्जिंग मार्केट्स) में 14 फीसदी की बढ़त के साथ कमाई 1,655 करोड़ रुपये रही। फार्मास्युटिकल सर्विसेज और एक्टिव इंग्रेडिएंट्स (PSAI) डिवीजन ने भी 12 फीसदी की बढ़त दिखाई, जिसकी कमाई 945 करोड़ रुपये रही।

Also Read: Q2 Results: HUL के तिमाही नतीजे जारी! जानिए कंपनी ने कितना कमाया और मुनाफे में कितना आया उछाल

हालांकि, उत्तरी अमेरिका में कंपनी को झटका लगा। वहां बिक्री 13 फीसदी घटकर 3,241 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 3,728 करोड़ थी। इसका कारण कुछ प्रोडक्ट्स की कीमतों में भारी गिरावट और लेनालिडोमाइड की कम बिक्री रही।

शेयर बाजार में मामूली बढ़त

शुक्रवार को डॉ. रेड्डीज के शेयरों में BSE पर 0.32 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई। कंपनी का शेयर 1,284 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी के इन नतीजों ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, क्योंकि यह दिखाता है कि चुनौतियों के बावजूद कंपनी कई बाजारों में मजबूती से आगे बढ़ रही है।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - October 24, 2025 | 5:52 PM IST

संबंधित पोस्ट