facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

बिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज

अपने औपचारिक चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि यदि राजग पुन: सत्ता में आता है तो राज्य में अधिक औद्योगिक और नीतिगत पहल शुरू की जाएंगी

Last Updated- October 24, 2025 | 10:36 PM IST
Narendra Modi
समस्तीपुर, बिहार में चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी

लालू प्रसाद और राजद-कांग्रेस गठबंधन के शासन को ‘जंगल राज’ बताते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बिहार को सबसे समावेशी और सुशासन वाली सरकार दी। अपने औपचारिक चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि यदि राजग पुन: सत्ता में आता है तो राज्य में अधिक औद्योगिक और नीतिगत पहल शुरू की जाएंगी।

समस्तीपुर के दूधपुरा में सभा में भीड़ को देखकर उत्साहित प्रधानमंत्री मोदी ने मजाक में कहा, ‘भले मैंने अपना जीवन गुजरात में बिताया है, लेकिन दीपावली के तुरंत बाद वहां एक सार्वजनिक सभा के लिए मैं इतनी बड़ी भीड़ नहीं जुटा पाता।’ रैली को संबो​धित करते हुए मोदी ने अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) से समर्थन की अपील की और उन्हें आश्वासन दिया कि राजग की सरकार ही उनके हितों को सुरक्षित करने में सक्षम होगी। प्रधानमंत्री मोदी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर कस्बे के ठीक बाहर उनके जन्मस्थान- कर्पूरीग्राम पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने रैली में लोगों से कहा कि राजग सरकार ने ही ‘जन नायक’ को भारत रत्न से सम्मानित किया। 

मिथिलांचल और कोसी क्षेत्र में निषाद और मल्लाहों से लेकर शहरी पटना में कुम्हारों तक, 112 उप-जातियों में फैले ईसीबी वर्ग के लोग मिथिला, मगध और सीमांचल जैसे क्षेत्रों में लगभग 120 विधान सभा सीटों पर परिणाम को प्रभावित करते हैं। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने बिहार की राजग सरकार द्वारा ईबीसी के सशक्तीकरण के लिए किए गए काम गिनाए और कहा कि उनकी सरकार ने मत्स्य पालन में लगे लोगों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना का विस्तार किया।

मखाना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि मखाना हर कोने तक पहुंचे, यह गो-टू हेल्थ स्नैक के रूप में दुनिया भर में जाना जाए। प्रधानमंत्री ने छोटे किसानों के लिए शुरू की गई योजनाएं भी गिनाईं और कहा, ‘पीएम किसान सम्मान निधि ने बिहार में छोटे किसानों के बैंक खातों में 28,000 करोड़ रुपये सुनिश्चित किए हैं। अकेले समस्तीपुर में छोटे किसानों के खातों में 800 करोड़ रुपये पहुंचे हैं।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सुशासन से समृद्धि आएगी।’ लोगों को अचानक अपने मोबाइल पर टॉर्चलाइट चालू करने के लिए कहते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं रोशनी का एक समुद्र देख सकता हूं। इन सबके बीच, क्या आपको वास्तव में एक लालटेन की आवश्यकता है?’  लालटेन विपक्षी गठबंधन के प्रमुख घटक राजद का चुनाव चिह्न है।

प्रधानमंत्री मोदी का भाषण जहां कई बातों के लिए खास रहा तो कई ऐसे मुद्दे रहे, जिनका उन्होंने जिक्र तक नहीं किया। बिहार से बाहर उनकी पार्टी के नेता अवैध प्रवासियों से उत्पन्न खतरों पर मुखर होकर बोलते हैं। वास्तव में, मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन ने इस मुद्दे को चर्चा में ला दिया, लेकिन मोदी ने अपने भाषण में इसका कोई उल्लेख नहीं किया। 

51 हजार को नियुक्ति पत्र

सत्रहवें रोजगार मेले में मोदी का पहले से रिकॉर्ड किया गया एक संदेश चलाया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विदेश नीति युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। देश भर में आयोजित रोजगार मेलों में 51,000 से अधिक उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने एक नई पहल ‘प्रतिभा सेतु पोर्टल’ शुरू की है जो उन अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करती है जो यूपीएससी की परीक्षा के परिणाम की अंतिम सूची में तो पहुंच गए थे, लेकिन चयनित नहीं हुए। 

First Published - October 24, 2025 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट