facebookmetapixel
Credit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियत

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेल

Haryana DA hike 2025: अब कर्मचारियों और पेंशनरों को बेसिक सैलरी और पेंशन पर 58 फीसदी DA और DR मिलेगा, जबकि पहले यह 55 फीसदी था

Last Updated- October 24, 2025 | 4:04 PM IST
Rupee
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने शुक्रवार को डियरनेस अलाउंस यानी DA और डियरनेस रिलीफ यानी DR की दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया। यह फैसला राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा पहुंचाएगा। अब कर्मचारियों और पेंशनरों को बेसिक सैलरी और पेंशन पर 58 फीसदी DA और DR मिलेगा। पहले यह 55 फीसदी था।

यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी और पेंशन लेने वालों पर लागू होगी। मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त विभाग) अनुराग रस्तोगी ने इस बारे में एक पत्र जारी किया है। उन्होंने साफ कहा कि नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू होंगी।

Also Read: NPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यह

कब मिलेगा पैसा और एरियर्स?

अक्टूबर 2025 की सैलरी और पेंशन के साथ बढ़ा हुआ DA और DR दिया जाएगा। जुलाई से सितंबर तक के तीन महीनों का बकाया नवंबर 2025 में रिलीज होगा। इससे कर्मचारियों और पेंशनरों को थोड़ी राहत मिलेगी। कर्मचारियों और पेंशनरों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में यह बढ़ोतरी जरूरी थी, जबकि सरकार का कहना है कि यह फैसला कर्मचारियों की मुश्किलों को ध्यान में रखकर लिया गया है।

DA और DR की गणना में कुछ नियम भी बताए गए हैं। अगर कैलकुलेशन में 50 पैसे या इससे ज्यादा आते हैं, तो उसे अगले पूरे रुपये में बदल दिया जाएगा। लेकिन 50 पैसे से कम की रकम को नजरअंदाज कर दिया जाएगा। इससे हिसाब-किताब आसान रहेगा।

यह ऐलान ऐसे समय आया है जब लोग महंगाई से जूझ रहे हैं। राज्य सरकार ने पहले भी ऐसी बढ़ोतरी की है, लेकिन इस बार का फैसला जल्दी लागू होगा। कर्मचारी यूनियन्स ने इस कदम का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे कर्मचारियों और पेंशनरों को घर चलाना थोड़ा आसान हो जाएगा। पेंशनरों के लिए भी यह और अच्छी खबर है, क्योंकि उनकी आय सीमित होती है। सरकार ने पत्र में साफ-साफ निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग इस आदेश का पालन करें। इससे कोई कन्फ्यूजन नहीं रहेगा। अब देखना है कि नवंबर में एरियर्स कितने लोगों तक पहुंचते हैं।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - October 24, 2025 | 3:51 PM IST

संबंधित पोस्ट