SBI Home Loan Hike: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। नई दरें 1 अगस्त 2025 से लागू हो गई हैं।
यह फैसला तब आया है जब RBI ने अपनी अगस्त 2025 की मौद्रिक नीति में रीपो रेट 5.55% पर स्थिर रखा था। इसके बावजूद SBI ने ब्याज दरों में इजाफा किया है।
कितनी बढ़ीं दरें?
नई ब्याज दरों के मुताबिक:
50 लाख के होम लोन पर क्या होगी EMI
ब्याज दर बढ़ने से EMI में सीधा फर्क पड़ेगा। खासकर उन ग्राहकों पर, जिनका क्रेडिट स्कोर ज्यादा ब्याज दर पर आता है।
उदाहरण: अगर कोई ग्राहक 50 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए लेता है—
यानी हर महीने लगभग ₹737 ज्यादा EMI देनी होगी। लंबे समय में ग्राहक की जेब से करीब ₹1.9 लाख अतिरिक्त जाएंगे।
SBI ने कहा कि होम लोन ब्याज दरें CIBIL स्कोर और EBLR (External Benchmark Lending Rate) से जुड़ी होती हैं। फिलहाल EBLR 8.15% पर है।
दरें बढ़ने से बैंक का क्रेडिट रिस्क कम होता है, लेकिन ग्राहकों का बोझ बढ़ जाता है।
होम लोन लेने से पहले ग्राहकों को अपने क्रेडिट स्कोर और ब्याज दर पर ध्यान देना जरूरी होगा।