facebookmetapixel
Corporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदें

SBI Home Loan Hike: ₹50 लाख के होम लोन पर कितना बढ़ा EMI का बोझ, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

SBI Home Loan Hike: SBI ने 1 अगस्त 2025 से होम लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं, जिससे ₹50 लाख के लोन पर EMI में हर महीने ₹737 का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

Last Updated- August 18, 2025 | 12:32 PM IST
Representative Image

SBI Home Loan Hike: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। नई दरें 1 अगस्त 2025 से लागू हो गई हैं

यह फैसला तब आया है जब RBI ने अपनी अगस्त 2025 की मौद्रिक नीति में रीपो रेट 5.55% पर स्थिर रखा था। इसके बावजूद SBI ने ब्याज दरों में इजाफा किया है।

कितनी बढ़ीं दरें?

नई ब्याज दरों के मुताबिक:

  • होम लोन (टर्म लोन): 7.50% – 8.70% (पहले ऊपरी स्तर 8.45% था, यानी 0.25% बढ़ोतरी)
  • होम लोन मैक्सगैन (OD): 7.75% – 8.95%
  • टॉप अप लोन: 8% – 10.75%
  • लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (P-LAP): 9.20% – 10.75%
  • रिवर्स मॉर्गेज लोन: 10.55%
  • YONO Insta Home Top-up Loan: 8.35%

50 लाख के होम लोन पर क्या होगी EMI 

ब्याज दर बढ़ने से EMI में सीधा फर्क पड़ेगा। खासकर उन ग्राहकों पर, जिनका क्रेडिट स्कोर ज्यादा ब्याज दर पर आता है।

उदाहरण: अगर कोई ग्राहक 50 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए लेता है—

  • नई दर (8.70%) पर: EMI ₹44,026, कुल ब्याज ₹55.66 लाख (कुल भुगतान ₹1.05 करोड़ से ज्यादा)
  • पुरानी दर (8.45%) पर: EMI ₹43,233, कुल ब्याज ₹53.75 लाख (कुल भुगतान ₹1.03 करोड़ से ज्यादा)

यानी हर महीने लगभग ₹737 ज्यादा EMI देनी होगी। लंबे समय में ग्राहक की जेब से करीब ₹1.9 लाख अतिरिक्त जाएंगे।

क्यों बढ़ीं दरें?

SBI ने कहा कि होम लोन ब्याज दरें CIBIL स्कोर और EBLR (External Benchmark Lending Rate) से जुड़ी होती हैं। फिलहाल EBLR 8.15% पर है।

दरें बढ़ने से बैंक का क्रेडिट रिस्क कम होता है, लेकिन ग्राहकों का बोझ बढ़ जाता है।

क्या होगा असर?

  • नया घर खरीदने वालों की EMI बढ़ेगी।
  • बजट पर सीधा असर पड़ेगा।

होम लोन लेने से पहले ग्राहकों को अपने क्रेडिट स्कोर और ब्याज दर पर ध्यान देना जरूरी होगा।

First Published - August 18, 2025 | 12:32 PM IST

संबंधित पोस्ट