facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

SBI ने बढ़ाई होम लोन ब्याज दरें, अब चुकानी होगी ज्यादा EMI; जानिए अन्य बैंकों का हाल

SBI ने होम लोन पर ब्याज दरें 0.25% बढ़ाई, जबकि अन्य बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां 7.35% से 24% तक की दरें ऑफर कर रही हैं।

Last Updated- August 18, 2025 | 11:16 AM IST
SBI home loan
Representative Image

Home Loan Rate: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रविवार को नए ग्राहकों के लिए होम लोन पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट (0.25%) की बढ़ोतरी कर दी है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में रीपो रेट घटाकर 5.5% कर दिया है ताकि लोगों को कर्ज सस्ता मिल सके।

SBI ने अब होम लोन की ब्याज दरों का दायरा 7.50% से 8.70% कर दिया है। पहले यह सीमा 7.50% से 8.45% तक थी। इस बढ़ोतरी का असर खास तौर पर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जिनका क्रेडिट स्कोर कम है, क्योंकि अधिकतम ब्याज दर की सीमा अब बढ़ गई है।

फिलहाल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 7.35% से लेकर 10.10% या उससे अधिक ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं। माना जा रहा है कि एसबीआई के बाद अन्य बैंक भी ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से UPI पर बंद होगा ये फीचर, ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए NPCI का बड़ा कदम

गौरतलब है कि RBI ने लगातार तीन बार रीपो रेट में कटौती की है ताकि लोगों को राहत मिल सके। नियमों के मुताबिक बैंकों को हर तीन महीने में ब्याज दरों की समीक्षा करनी होती है।

आरबीआई के नियमों के मुताबिक, बैंकों को होम लोन पर ब्याज दर हर तीन महीने में रीसेट करनी होती है। अगस्त 2025 तक अलग-अलग बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां ग्राहकों को होम लोन पर अलग-अलग ब्याज दरें ऑफर कर रही हैं। पेसाबाज़ार के आंकड़ों के अनुसार, ब्याज दरें इस प्रकार हैं–

  • एचडीएफसी बैंक: 7.90% से शुरू
  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस: 7.35% से शुरू
  • आईसीआईसीआई बैंक: 7.70% से शुरू
  • एक्सिस बैंक: 8.35% से 11.90% तक
  • फेडरल बैंक: 8.75% से शुरू
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB): 7.45% से 9.35% तक
  • केनरा बैंक: 7.40% से 10.25% तक
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक: 8.85% से शुरू
  • आईडीबीआई बैंक: 7.65% से शुरू
  • आरबीएल बैंक: 8.20% से शुरू
  • कोटक महिंद्रा बैंक: 7.99% से शुरू
  • सम्मान कैपिटल (पहले इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस): 8.75% से शुरू
  • इंडिया शेल्टर फाइनेंस: 10% से 24% तक
  • एल एंड टी फाइनेंस: 8.65% से शुरू
  • गॉदरेज हाउसिंग फाइनेंस: 8.55% से शुरू
  • टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस: 7.75% से शुरू
  • पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस: 8.25% से 12.35% तक
  • होम फर्स्ट फाइनेंस: 11.90% से शुरू
  • ईज़ी होम फाइनेंस: 8.99% से शुरू
  • पिरामल कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस: 9.50% से शुरू

स्पष्ट है कि इस समय सबसे सस्ती ब्याज दर बजाज हाउसिंग फाइनेंस (7.35% से शुरू) ऑफर कर रही है, जबकि इंडिया शेल्टर फाइनेंस की दरें सबसे ज्यादा यानी 24% तक जाती हैं।

First Published - August 17, 2025 | 1:49 PM IST

संबंधित पोस्ट