facebookmetapixel
Russian oil: अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूस से भारत की तेल सप्लाई लगभग बंद होने की संभावनाSwiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजेASEAN Summit: पीएम मोदी नहीं जाएंगे मलेशिया, इस बार वर्चुअली ही होंगे शामिलभारत में Apple की बड़ी छलांग! 75 हजार करोड़ की कमाई, iPhone 17 बिक्री में चीन को भी पीछे छोड़ाInfosys buyback: नंदन नीलेकणी-सुधा मूर्ति ने ठुकराया इन्फोसिस का ₹18,000 करोड़ बायबैक ऑफरGold-Silver Price Today: भाई दूज पर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले जान लें आज के दामट्रंप बोले – मोदी मान गए! रूस से तेल खरीद पर लगेगा ब्रेकछोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लानशराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौती

SBI ने बढ़ाई होम लोन ब्याज दरें, अब चुकानी होगी ज्यादा EMI; जानिए अन्य बैंकों का हाल

SBI ने होम लोन पर ब्याज दरें 0.25% बढ़ाई, जबकि अन्य बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां 7.35% से 24% तक की दरें ऑफर कर रही हैं।

Last Updated- August 18, 2025 | 11:16 AM IST
Buy a home
Representative Image

Home Loan Rate: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रविवार को नए ग्राहकों के लिए होम लोन पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट (0.25%) की बढ़ोतरी कर दी है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में रीपो रेट घटाकर 5.5% कर दिया है ताकि लोगों को कर्ज सस्ता मिल सके।

SBI ने अब होम लोन की ब्याज दरों का दायरा 7.50% से 8.70% कर दिया है। पहले यह सीमा 7.50% से 8.45% तक थी। इस बढ़ोतरी का असर खास तौर पर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जिनका क्रेडिट स्कोर कम है, क्योंकि अधिकतम ब्याज दर की सीमा अब बढ़ गई है।

फिलहाल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 7.35% से लेकर 10.10% या उससे अधिक ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं। माना जा रहा है कि एसबीआई के बाद अन्य बैंक भी ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से UPI पर बंद होगा ये फीचर, ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए NPCI का बड़ा कदम

गौरतलब है कि RBI ने लगातार तीन बार रीपो रेट में कटौती की है ताकि लोगों को राहत मिल सके। नियमों के मुताबिक बैंकों को हर तीन महीने में ब्याज दरों की समीक्षा करनी होती है।

आरबीआई के नियमों के मुताबिक, बैंकों को होम लोन पर ब्याज दर हर तीन महीने में रीसेट करनी होती है। अगस्त 2025 तक अलग-अलग बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां ग्राहकों को होम लोन पर अलग-अलग ब्याज दरें ऑफर कर रही हैं। पेसाबाज़ार के आंकड़ों के अनुसार, ब्याज दरें इस प्रकार हैं–

  • एचडीएफसी बैंक: 7.90% से शुरू
  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस: 7.35% से शुरू
  • आईसीआईसीआई बैंक: 7.70% से शुरू
  • एक्सिस बैंक: 8.35% से 11.90% तक
  • फेडरल बैंक: 8.75% से शुरू
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB): 7.45% से 9.35% तक
  • केनरा बैंक: 7.40% से 10.25% तक
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक: 8.85% से शुरू
  • आईडीबीआई बैंक: 7.65% से शुरू
  • आरबीएल बैंक: 8.20% से शुरू
  • कोटक महिंद्रा बैंक: 7.99% से शुरू
  • सम्मान कैपिटल (पहले इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस): 8.75% से शुरू
  • इंडिया शेल्टर फाइनेंस: 10% से 24% तक
  • एल एंड टी फाइनेंस: 8.65% से शुरू
  • गॉदरेज हाउसिंग फाइनेंस: 8.55% से शुरू
  • टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस: 7.75% से शुरू
  • पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस: 8.25% से 12.35% तक
  • होम फर्स्ट फाइनेंस: 11.90% से शुरू
  • ईज़ी होम फाइनेंस: 8.99% से शुरू
  • पिरामल कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस: 9.50% से शुरू

स्पष्ट है कि इस समय सबसे सस्ती ब्याज दर बजाज हाउसिंग फाइनेंस (7.35% से शुरू) ऑफर कर रही है, जबकि इंडिया शेल्टर फाइनेंस की दरें सबसे ज्यादा यानी 24% तक जाती हैं।

First Published - August 17, 2025 | 1:49 PM IST

संबंधित पोस्ट