facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

1 अक्टूबर से UPI पर बंद होगा ये फीचर, ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए NPCI का बड़ा कदम

NPCI 1 अक्टूबर से UPI पर आम यूजर्स के लिए P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट बंद कर ऑनलाइन फ्रॉड रोकने जा रहा है।

Last Updated- August 16, 2025 | 1:55 PM IST
UPI
Representative Image

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने ऑनलाइन ठगी रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। 1 अक्टूबर, 2025 से UPI पर आम यूजर्स के लिए पीयर-टू-पीयर (P2P) कलेक्ट रिक्वेस्ट बंद कर दी जाएगी।

कलेक्ट रिक्वेस्ट क्या है?

कलेक्ट रिक्वेस्ट UPI का वह फीचर है, जिससे आप किसी दोस्त या रिश्तेदार से पैसे मांग सकते थे। जैसे अगर आपको किसी दोस्त से 500 रुपये लेने हों, तो आप UPI ऐप से रिक्वेस्ट भेजते थे और जैसे ही वह पिन डालकर अप्रूव करता, पैसा आपके खाते में चला जाता। जालसाजों ने इसी फीचर का फायदा उठाकर लोगों को फ्रॉड का शिकार बनाया।

Also Read: Retirement Planning: ₹10,000 SIP से बन सकता है करोड़ों का फंड, कैलकुलेशन से समझें

फ्रॉड का तरीका

जालसाज लॉटरी, कैशबैक या नौकरी के बहाने फोन करते और कहते कि आपके खाते में पैसा आ रहा है। वह UPI रिक्वेस्ट भेजते और जैसे ही व्यक्ति अपना पिन डालता, पैसा उनके खाते में चला जाता।

NPCI ने क्यों लिया यह कदम?

इस धोखाधड़ी को रोकने के लिए NPCI ने आम यूजर्स के लिए कलेक्ट रिक्वेस्ट बंद करने का फैसला किया है। अब आम व्यक्ति किसी दूसरे आम यूजर से पैसे नहीं मांग पाएगा।

क्या इससे पेमेंट प्रभावित होगा?

नहीं। रोजाना के UPI ट्रांजैक्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दुकानदार और कंपनियां अब भी आपको पेमेंट रिक्वेस्ट भेज सकेंगे। फ्लिपकार्ट, अमेज़न, स्विगी, IRCTC जैसी कंपनियों से पेमेंट पहले की तरह ही सुरक्षित तरीके से होगा। आप QR कोड, मोबाइल नंबर या UPI ID से पैसे भेजना जारी रख सकते हैं।

इस कदम से आम यूजर्स के पैसे पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे। गलती से फ्रॉड रिक्वेस्ट अप्रूव करने का डर खत्म हो जाएगा।

First Published - August 16, 2025 | 1:55 PM IST

संबंधित पोस्ट