facebookmetapixel
Corporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदें

Post Office Schemes: आपने लगाया है पैसा? चेक करें 1 जुलाई से SSY, MIS, SCSS, PPF, NCS, KVP, FD पर कितना मिलने लगा ब्याज

Post Office Schemes: वित्त मंत्रालय ने 30 जून को जानकारी दी है कि जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Last Updated- July 02, 2025 | 9:23 AM IST
Post Office Schemes (1)
Post Office Small Saving Scheme

Post Office Schemes: अगर आप भी अपनी छोटी-छोटी बचत को सुरक्षित रखने के साथ-साथ उस पर फिक्स्ड रिटर्न पाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स आपके लिए एक भरोसेमंद ऑप्शन हो सकती हैं। ये स्कीमें न सिर्फ सरकार की गारंटी के साथ आती हैं, बल्कि इनमें जोखिम भी बेहद कम होता है। खास बात ये है कि पोस्ट ऑफिस की ये योजनाएं हर उम्र और जरूरत के निवेशकों के लिए कुछ न कुछ जरूर ऑफर करती हैं — फिर चाहे आप सीनियर सिटिजन हों, हाउसवाइफ, स्टूडेंट या फिर कोई फर्स्ट-टाइम इन्वेस्टर।

वित्त मंत्रालय ने 30 जून को जानकारी दी है कि जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये दरें 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक पहले जैसी ही बनी रहेंगी, जैसी अप्रैल से जून 2025 के लिए तय की गई थीं।

छोटी बचत योजनाएं—जिनका संचालन मुख्य रूप से पोस्ट ऑफिस और बैंकों के जरिए होता है—की ब्याज दरें लगातार छठी तिमाही में स्थिर बनी हुई हैं।

सरकार हर तिमाही इन योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करती है। हालांकि, पिछली बार इनमें आंशिक बदलाव 2023-24 की चौथी तिमाही में किए गए थे।

अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना या पोस्ट ऑफिस की दूसरी सेविंग स्कीम्स में निवेश करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। सरकार ने जुलाई-सितंबर 2025 (Q2) के लिए इन योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी, जो ब्याज दरें अप्रैल-जून तिमाही में थीं, वही इस तिमाही में भी मिलेंगी।

ALSO READ | इन 9 सरकारी स्कीम्स में होगी गारंटीड कमाई, 8.2% तक मिल रहा ब्याज; कैसे करें निवेश

पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स में निवेश करने वालों के लिए सरकार ने जुलाई से सितंबर 2025 तिमाही के लिए नई ब्याज दरें जारी कर दी हैं। ये स्कीम्स उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प मानी जाती हैं जो सुरक्षित और तय रिटर्न चाहते हैं। यहां जानिए किस स्कीम में कितना ब्याज मिलेगा और किनके लिए कौन सी स्कीम बेहतर मानी जा रही है।

जानिए किस स्कीम पर कितना ब्याज मिलेगा

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर इस तिमाही में 7.1% सालाना ब्याज मिलेगा। यह लॉन्ग टर्म सेविंग के लिए सबसे पॉपुलर स्कीम मानी जाती है, खासकर टैक्स सेविंग और रिटायरमेंट प्लानिंग के लिहाज़ से।

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर 8.2% का सालाना ब्याज मिलेगा। यह योजना खास तौर पर बेटियों की पढ़ाई और शादी के लिए फाइनेंशियल सेफ्टी नेट तैयार करने के मकसद से बनाई गई है।

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) पर 8.2% ब्याज मिलेगा। ₹10,000 के निवेश पर हर तिमाही ₹205 का ब्याज सीधे खाते में आएगा। यह स्कीम बुजुर्गों के लिए एक सेफ और फिक्स्ड इनकम का ज़रिया है।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) पर 7.7% सालाना ब्याज मिलेगा। यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो मिड टर्म सेविंग करना चाहते हैं। ₹10,000 का निवेश मैच्योरिटी पर ₹14,490 बन जाता है।

ALSO READ | क्या आप भी भारतीय रेल से यात्रा करने वाले हैं? आज से रेलवे ने बदल दिए ये 4 बड़े नियम; जान लें नहीं तो होगी परेशानी

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (FD) में ब्याज दरें निवेश की अवधि पर निर्भर करती हैं।

  • 1 साल की डिपॉजिट पर 6.9%

  • 2 साल पर 7.0%

  • 3 साल पर 7.1%

  • 5 साल पर 7.5%
    इन सभी में ब्याज तिमाही कंपाउंड होता है।

किसान विकास पत्र (KVP) पर 7.5% सालाना ब्याज मिलेगा। यह स्कीम 115 महीनों (करीब 9 साल 7 महीने) में निवेश को दोगुना कर देती है। कंपाउंडिंग सालाना होती है।

महिला सम्मान बचत पत्र पर 7.5% का फिक्स्ड ब्याज मिलेगा। महिलाओं के लिए बनाई गई यह स्कीम ₹10,000 के निवेश पर मैच्योरिटी में ₹11,602 लौटाती है। इसमें तिमाही कंपाउंडिंग होती है।

रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (5 साल) पर 6.7% ब्याज मिलेगा और ब्याज हर तीन महीने में जुड़ता है। यह स्कीम रेगुलर सेविंग के लिए एक अच्छा विकल्प है।

मंथली इनकम स्कीम (MIS) में 7.4% का ब्याज तय किया गया है। ₹10,000 पर हर महीने ₹62 का ब्याज मिलेगा, जो मासिक इनकम के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

इन सभी स्कीम्स में निवेश करने से पहले यह जरूर जानें कि ब्याज कब और कैसे मिलेगा—कुछ स्कीम्स में तिमाही या मासिक रूप से ब्याज खाते में ट्रांसफर होता है, जबकि कुछ में मैच्योरिटी पर पूरा अमाउंट मिलता है। सही स्कीम चुनना आपकी ज़रूरत और फाइनेंशियल गोल्स पर निर्भर करता है।

First Published - July 2, 2025 | 9:23 AM IST

संबंधित पोस्ट