facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment : कब आएगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त, अभी तक नहीं किया है तो जानें कैसे करें eKYC

योजना के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि हर चार महीने में एक बार जारी की जाती है। 15वीं किस्त पिछले साल नवंबर में जारी की जा चुकी है जबकि 16वीं किस्त इस साल फरवरी जारी की गई थी

Last Updated- March 17, 2024 | 3:16 PM IST
PM Kisan Scheme

PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment : PM मोदी ने इस साल 28 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi yojana) के तहत 16वीं किस्त जारी कर दी। प्रधानमंत्री ने 6 हजार रुपये की सालाना किस्त में से 2-2 हजार रुपये की इस किस्त को 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में ट्रांसफर किया।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के तहत जारी की गई रकम 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की है, जिसे 9,01,67,496 किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया।

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना देश के सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों के लिए है। इस योजना का मकसद कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों के साथ घरेलू जरूरतों के लिए आय सहायता प्रदान करना है। बता दें कि इस योजना के तहत पूरा खर्चा केंद्र सरकार की तरफ से उठाया जाता है।

पीएम किसान योजना के तहत सभी भूमिधारक किसान परिवारों को प्रति परिवार 6000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है। इन 6 हजार रुपये को हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिया जाता है।

पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, PMKISAN पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएमकिसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए किसान पास के सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है।

कब आएगा पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त ?

योजना के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि हर चार महीने में एक बार जारी की जाती है। 15वीं किस्त पिछले साल नवंबर में जारी की जा चुकी है जबकि 16वीं किस्त इस साल फरवरी जारी की गई थी।

16वीं किस्त इस साल फरवरी में जारी हुई थी तो इस हिसाब से पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment) जून 2024 में खाते में आ सकती है। हालांकि, लोकसभा चुनाव के चलते इसमें देरी भी हो सकती है।

इन आसान तरीकों से पीएम किसान योजना के तहत किसान लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकते है रजिस्ट्रेशन;

पहला कदम: pmkisan.gov.in की वैबसाइट पर जाएं।

दूसरा कदम: Farmers Corner नाम से आ रहे विकल्प पर क्लिक करें।

तीसरा कदम : ‘New Farmer Registration’ विकल्प पर क्लिक करें।

चौथा कदम: ग्रामीण किसान पंजीकरण या शहरी किसान पंजीकरण का चयन करें।

पांचवा कदम: आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करें, अपना राज्य चुनें और ‘ओटीपी प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।

छठां कदम: ओटीपी भरें और पंजीकरण के लिए आगे बढ़ें।

सातवां कदम: राज्य, जिला, बैंक विवरण और व्यक्तिगत विवरण जैसे अन्य जानकारी दर्ज करें।

आठवां कदम: ‘आधार कार्ड’ की सत्यता का प्रमाण देने के लिए सबमिट’ पर क्लिक करें।

नौवां कदम: एक बार जब आपके आधार कार्ड का प्रमाणीकरण सफल हो जाए, तो अपनी भूमि की जानकारी साझा करें और अपने सहायक दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद सेव पर क्लिक करें।

पीएम किसान सम्मान निधि के लिए eKyc कैसे करें ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना: आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके eKYC को ऑनलाइन अपडेट कर सकते है;

पहला : पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

दूसरा : पेज के दाईं तरफ उपलब्ध eKYC विकल्प पर क्लिक करें।

तीसरा: आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें।

चौथा: आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।

पांचवां: ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें और अपना ओटीपी डाल दें।

First Published - March 17, 2024 | 3:00 PM IST

संबंधित पोस्ट