facebookmetapixel
टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देशपराली जलाने पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट: पंजाब-हरियाणा से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंतासुगम आवाजाही का वादा सिर्फ कागजों में, ट्रैफिक और धुंध में फंसी दिल्ली की जनताGroww की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा शेयरअमेरिका-भारत ट्रेड डील की उम्मीद और फेड रेट कट संकेतों से बाजार में उछाल; सेंसेक्स 585 अंक चढ़ाशेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?

Motilal Oswal Mega Hiring: मोतीलाल ओसवाल ने भर्ती किए 455 फ्रेशर्स, रिक्रूटमेंट बीते साल से 69% ज्यादा

Motilal Oswal Mega Hiring: देशभर के 115 से भी ज्यादा कॉलेजों और संस्थानों के 1400 से ज़्यादा छात्रों ने इस भर्ती अभियान में हिस्सा लिया था।

Last Updated- May 20, 2024 | 4:39 PM IST
Motilal Oswal Paytm Stake

मुंबई स्थित मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) ने अपने सालाना मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव 2024 में 455 उम्मीदवारों की भर्ती की है। यह कंपनी द्वारा पिछले साल की तुलना में 69% ज्यादा भर्ती है। ब्रोकरेज कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी।

यह भर्ती अभियान मुंबई के मलाड इंटरफेस ऑफिस में दो फेज में आयोजित किया गया था। इस मेगा अभियान में देश भर के 115 से अधिक कॉलेजों और संस्थानों के 1,400 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था। कंपनी के कैलेंडर में अब एक महत्वपूर्ण प्रोग्राम बन चुके इस भर्ती अभियान में इस साल आवेदन करने वाले और भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

देशभर के 115 से भी ज्यादा कॉलेजों और संस्थानों के 1400 से ज़्यादा छात्रों ने इस भर्ती अभियान में हिस्सा लिया था। भर्ती अभियान दो फेजों में चलाया गया। पहले फेज में 550 छात्रों का इंटरव्यू हुआ और उनमें से 222 को नौकरी मिली। वहीं दूसरे फेज में 850 छात्रों का इंटरव्यू हुआ और 233 छात्रों को कंपनी में शामिल किया गया। इस भर्ती अभियान का मुख्य उद्देश्य नए ग्रेजुएट्स को पूंजी बाजार क्षेत्र में काम करने का मौका देना है।

MOFSL के ब्रोकिंग और वितरण के सीईओ अजय मेनन का कहना है कि बाजार का पॉजिटिव सेंटीमेंट स्किल्ड वर्कर्स की मांग को बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा, “बाजार के सेंटीमेंट पूंजी बाजार गतिविधियों में बढ़ोतरी का संकेत दे रहे हैं, जिससे स्किल्ड वर्कर्स की मांग कई गुना बढ़ने की संभावना है। टैलेंटेड लोगों को ढूंढने और उन्हें काम पर रखने की हमारी कमिटमेंट सुनिश्चित करती है कि हम भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।”

मोतीलाल ओस्वाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) के ग्रुप CHRO निरंजन श्रीवास्तव का कहना है कि, “हर साल भारत के कॉलेज और विश्वविद्यालय टैलेंटेड लोगों का एक बड़ा पूल तैयार करते हैं। उन्हें बस सही अवसर की जरूरत होती है, जो हम इस तरह के भर्ती कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं।”

यह मेगा भर्ती अभियान MOFSL द्वारा 2020 में शुरू किया गया था और तब से यह कंपनी के लिए एक सालाना परंपरा बन गई है। सिर्फ 2021 में कोरोना महामारी के कारण भर्ती को वर्चुअल माध्यम में करना पड़ा था।

निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी:

वित्तीय वर्ष 2024 में रिकॉर्ड 3.2 करोड़ नए डिमैट खाते खोले गए, जिनमें से 1 करोड़ खाते तो सिर्फ आखिरी तिमाही (वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही) में ही खोले गए। ब्रोकरेज की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2024 के अंत तक कुल डिमैट खातों की संख्या बढ़कर रिकॉर्ड 15.4 करोड़ हो गई है।

First Published - May 20, 2024 | 4:39 PM IST

संबंधित पोस्ट