facebookmetapixel
Top-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिर्टनभारत और इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा

Income Tax Calculator: 12 लाख से ज्यादा इनकम पर कैसे लगेगा टैक्स? जानें नई टैक्स व्यवस्था में पूरा हिसाब

Income Tax Calculator: नई टैक्स व्यवस्था के तहत ₹75,000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन और NPS में नियोक्ता द्वारा किया गया 14% योगदान टैक्सेबल इनकम से घटाया जाता है।

Last Updated- March 30, 2025 | 1:41 PM IST
Income Tax Calculator
Representative Image

Income Tax Calculator: अगर आप वित्त वर्ष 2025-26 के लिए नई टैक्स व्यवस्था (New Tax Regime) को चुनते हैं, तो 1 अप्रैल 2025 से 12 लाख रुपये तक की टैक्सेबल इनकम पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। यह राहत स्टैंडर्ड डिडक्शन और नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में नियोक्ता द्वारा किए गए योगदान को शामिल करने के बाद मिलेगी।

12 लाख रुपये से ज्यादा की इनकम पर कैसा लगेगा टैक्स?

हालांकि अगर आपकी टैक्सेबल इनकम 12 लाख रुपये से ज्यादा है, तो उस अतिरिक्त इनकम पर पूरी तरह से टैक्स लगेगा। यानी 12 लाख रुपये की सीमा पार करने के बाद आपकी पूरी इनकम पर इनकम टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स देना होगा।

यह समझना जरूरी है कि इनकम टैक्स स्लैब हर एक रुपये पर लागू होता है। इसलिए अगर आपकी टैक्सेबल इनकम 12 लाख रुपये से एक रुपये भी ज्यादा हुई, तो पूरी इनकम पर स्लैब दर के अनुसार टैक्स लगेगा।

यह भी पढ़ें: New Tax Rules: 1 अप्रैल से इनकम टैक्स का नया सिस्टम होगा लागू, सही चुनाव से ही बचेगा आपका पैसा

स्टैंडर्ड डिडक्शन और NPS का योगदान

नई टैक्स व्यवस्था के तहत ₹75,000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन और NPS में नियोक्ता द्वारा किया गया 14% योगदान टैक्सेबल इनकम से घटाया जाता है। ये छूट मिलने के बाद अगर आपकी टैक्सेबल इनकम 12 लाख रुपये या उससे कम है, तो टैक्स नहीं देना होगा। लेकिन अगर इनकम इससे ज्यादा है, तो टैक्स स्लैब के मुताबिक पूरी इनकम पर टैक्स देना होगा।

आइए, समझते हैं कि ऐसी स्थिति में टैक्स कैलकुलेशन कैसे किया जाएगा और किन स्लैब दरों के अनुसार आपका टैक्स बनेगा।

12 लाख रुपये से ज्यादा कमाने वालों को हर रुपये पर टैक्स देना होगा, जानिए नई टैक्स व्यवस्था में कैसे होती है इनकम टैक्स की गणना

अगर आपकी नेट टैक्सेबल इनकम 12 लाख रुपये से ज्यादा है, तो यह जरूरी है कि आप हर एक रुपये पर इनकम टैक्स चुकाएं। नई टैक्स व्यवस्था में टैक्स स्लैब्स हर स्तर की इनकम पर अलग-अलग दर से लागू होते हैं और आखिरी रुपये तक टैक्स की गणना इन्हीं दरों के मुताबिक होती है।

नई टैक्स व्यवस्था में FY 2025-26 के लिए इनकम टैक्स स्लैब

इनकम (रु में) टैक्स दर (%)
0 – 4,00,000 0%
4,00,001 – 8,00,000 5%
8,00,001 – 12,00,000 10%
12,00,001 – 16,00,000 15%
16,00,001 – 20,00,000 20%
20,00,001 – 24,00,000 25%
24,00,001 से ऊपर 30%

कैसे होती है इनकम टैक्स की गणना: जानिए उदाहरण से

12.75 लाख रुपये सैलरी पर FY 2025-26 में मिलेगी पूरी टैक्स छूट, जानिए कितना होगा फायदा

अगर आपकी सालाना सैलरी 12.75 लाख रुपये है, तो वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित नई टैक्स व्यवस्था के तहत आपको बड़ी राहत मिल सकती है। सरकार ने टैक्स स्लैब्स में बदलाव का प्रस्ताव दिया है, जिससे इस इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

टैक्स गणना: FY 2025-26 के प्रस्तावित स्लैब के मुताबिक

विवरण गणना
सैलरी इनकम ₹12,75,000
स्टैंडर्ड डिडक्शन ₹75,000
नेट टैक्सेबल इनकम ₹12,00,000

टैक्स देनदारी की तुलना

  • वर्तमान व्यवस्था (FY 2024-25): ₹83,200
  • प्रस्तावित व्यवस्था (FY 2025-26): शून्य
  • कुल टैक्स में राहत: ₹83,200
  • टैक्स बचत की प्रतिशत दर: 100%

यह भी पढ़ें: New Rules from April 1: अब सोशल मीडिया अकाउंट्स पर होगी Income Tax डिपार्टमेंट की पैनी नजर! FY26 से हो रहा ये बड़ा बदलाव

क्यों मिलेगा फायदा?

नई टैक्स व्यवस्था में 12 लाख रुपये तक की नेट इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। पहले की तुलना में यह एक बड़ा बदलाव है, जिससे मध्यम आय वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा।

कैसे मिलेगी टैक्स रिबेट?

नई टैक्स व्यवस्था में सरकार ने सेक्शन 87A के तहत ₹60,000 तक की टैक्स रिबेट देने का प्रस्ताव रखा है।
इसका मतलब – अगर आपकी टैक्स देनदारी ₹60,000 या उससे कम है, तो आपको पूरा टैक्स माफ हो जाएगा।

12.75 लाख की इनकम टैक्स फ्री

  • ₹12,75,000 की इनकम से ₹75,000 घटाकर टैक्स योग्य इनकम ₹12 लाख बनती है।
  • इस पर टैक्स बनता है ₹60,000
  • लेकिन सेक्शन 87A के तहत पूरी रकम पर रिबेट मिल जाती है।
  • इसलिए आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।

आसान भाषा में समझें

अगर आपकी इनकम ₹12.75 लाख तक है और आप न्यू टैक्स रिजीम चुनते हैं, तो स्टैंडर्ड डिडक्शन और टैक्स रिबेट का फायदा लेकर आप पूरी इनकम को टैक्स फ्री बना सकते हैं। यह राहत खासतौर पर मिडल क्लास टैक्सपेयर्स के लिए बेहद फायदेमंद है।

जानें 18 लाख से 1 करोड़ सैलरी वालों को कितना फायदा मिलेगा

बजट 2025 में टैक्स कटौती के प्रस्ताव से आम नौकरीपेशा लोगों को राहत मिलने जा रही है। नई टैक्स स्लैब के लागू होने पर सैलरी के अनुसार टैक्स में बचत होगी। नीचे दिए गए आंकड़े बताते हैं कि किस आय वर्ग को कितनी राहत मिलेगी।

₹18 लाख सैलरी वालों को फायदा

  • कुल सैलरी: ₹18,00,000
  • स्टैंडर्ड डिडक्शन: ₹75,000
  • टैक्स योग्य आय: ₹17,25,000
  • वर्तमान टैक्स (FY 2024-25): ₹2,15,800
  • नया टैक्स (FY 2025-26): ₹1,50,800
  • टैक्स में बचत: ₹65,000
  • बचत का प्रतिशत: 30.12%

₹25 लाख सैलरी वालों को फायदा

  • कुल सैलरी: ₹25,00,000
  • स्टैंडर्ड डिडक्शन: ₹75,000
  • टैक्स योग्य आय: ₹24,25,000
  • वर्तमान टैक्स (FY 2024-25): ₹4,34,200
  • नया टैक्स (FY 2025-26): ₹3,19,800
  • टैक्स में बचत: ₹1,14,400
  • बचत का प्रतिशत: 26.35%

₹50 लाख सैलरी वालों को फायदा

  • कुल सैलरी: ₹50,00,000
  • स्टैंडर्ड डिडक्शन: ₹75,000
  • टैक्स योग्य आय: ₹49,25,000
  • वर्तमान टैक्स (FY 2024-25): ₹12,14,200
  • नया टैक्स (FY 2025-26): ₹10,99,800
  • टैक्स में बचत: ₹1,14,400
  • बचत का प्रतिशत: 9.42%

यह भी पढ़ें: Income Tax Slabs: ₹12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, फिर भी क्यों है 10% का स्लैब? समझें पूरी कैलकुलेशन

₹1 करोड़ सैलरी वालों को फायदा

  • कुल सैलरी: ₹1,00,00,000
  • स्टैंडर्ड डिडक्शन: ₹75,000
  • टैक्स योग्य आय: ₹99,25,000
  • वर्तमान टैक्स (FY 2024-25): ₹30,51,620
  • नया टैक्स (FY 2025-26): ₹29,25,780
  • टैक्स में बचत: ₹1,25,840
  • बचत का प्रतिशत: 4.12%

First Published - March 30, 2025 | 1:41 PM IST

संबंधित पोस्ट