facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

Housing.com ने की FinBox के साथ साझेदारी, 10 लाख का इंस्टेंट लोन देगी कंपनी

हाउसिंग डॉट कॉम के सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को वास्तव में फटाफट और आसान बना दिया है।

Last Updated- July 13, 2023 | 4:59 PM IST
Knight Frank India Real Estate Report

Housing.com ने लोन प्राप्त करने में मदद करने वाली कंपनी फिनबॉक्स (FinBox) के साथ हाथ मिलाया है। अब वे साथ मिलकर लोगों को 10 लाख तक का लोन ऑफर करेंगे।

यह नई सर्विस ग्राहकों को उनकी वित्तीय जरूरतों में सहायता करेगी। यह उन्हें किराये की सिक्योरिटी का भुगतान करने, प्रारंभिक बुकिंग करने (टोकन अमाउंट), रेनोवेशन के खर्चों को कवर करने और फर्नीचर खरीदने जैसी चीजों में मदद कर सकता है। रियल एस्टेट कंपनी यह चाहती है कि लोगों के पास इन महत्वपूर्ण चीज़ों के लिए ज़रूरी पैसा हो।

Also Read: Vehicle Loans: कार-बाइक खरीदने के लिए भारत में जमकर लोन ले रहे लोग, एक साल में 22% की हुई बढ़ोतरी

प्लेटफॉर्म ने यूजर्स के लिए इस क्रेडिट सर्विस विकल्प को अपने ऐप और वेबसाइट में जोड़ा है। वे हाउसिंग एज से सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं।

हाउसिंग डॉट कॉम के सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को वास्तव में फटाफट और आसान बना दिया है। लोग लगभग तीन मिनट में पूरा आवेदन भर सकते हैं। एक बार आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद, उन्हें तुरंत लोन ऑफर मिल जाते हैं, और पैसा आमतौर पर 24 घंटों के भीतर उन्हें भेज दिया जाता है। सीईओ चाहते हैं कि ग्राहकों को बिना किसी परेशानी या देरी के आसानी से व्यक्तिगत ऋण मिल सके, इसलिए उन्होंने सब कुछ बहुत सरल और तेज़ बना दिया है।

फिनबॉक्स की मदद से, प्लेटफ़ॉर्म उन लोगों को कर्जदारों से जोड़ सकता है जो घर किराए पर लेना या खरीदना चाहते हैं। रजत देशपांडे, जो फिनबॉक्स के सीईओ हैं, उन प्लेटफार्मों के लिए अपने ग्राहकों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करना आसान बनाना चाहते हैं जो पैसे पर ध्यान नहीं लगाते।

Also Read: अदाणी पर लौटा निवेशकों का भरोसा: जानें, जून में Mutual Funds ने क्या खरीदा और बेचा

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस ऋण सेवा के लॉन्च होने से पहले ही बहुत से लोगों ने इसमें रुचि दिखाई है, जिसका अर्थ है कि बहुत से लोग पैसा उधार लेना चाहते हैं। हाउसिंग.कॉम और फिनबॉक्स लोगों के पैसे उधार लेने के तरीके को बदलने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे यह ग्राहकों के लिए बेहतर अनुभव बन सके।

हाउसिंग डॉट कॉम में प्रोडक्ट और डिजाइन पर काम करने वाले संगीत अग्रवाल ने बताया कि भारत में बहुत से लोगों को पर्सनल लोन की जरूरत होती है। दोनों कंपनियां ग्राहकों के लिए बिना किसी परेशानी के ये ऋण प्राप्त करना आसान बनाना चाहती हैं।

फिनबॉक्स के साथ सहयोग का भारत में प्रोप-टेक उद्योग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। जब लोग ऋण के लिए आवेदन करते हैं और पात्रता पूरी करते हैं, तो वे तुरंत ऋण प्रस्ताव देख सकते हैं। आमतौर पर उन्हें 24 घंटे के अंदर पैसा दे दिया जाता है। ऋण उन लोगों के लिए उपलब्ध है जिनका क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है और वे उम्र और आय जैसी अन्य आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।

First Published - July 13, 2023 | 4:59 PM IST

संबंधित पोस्ट