facebookmetapixel
Defence Stock: हाई से 50% नीचे ट्रेड कर रहा शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही समय, 60% चढ़ सकता है भावदिवाली पर भारतीयों ने जमकर की खरीदारी, 42% लोगों ने क्रेडिट कार्ड से ₹50,000 से ज्यादा खर्च किएAdani Green Q2 Results: अदाणी ग्रीन का मुनाफा 28% बढ़कर ₹644 करोड़, रेवेन्यू में 20% का इजाफाकोयला मंत्रालय 29 अक्टूबर से शुरू करेगा 14वीं खदान नीलामी, लॉन्च होंगे 2 नए डिजिटल पोर्टलVodafone Idea Stock: अदालती फैसले के बाद मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक किया अपग्रेड, 54% बढ़ाया टारगेटतेजी से बढ़ रहा है भारतीय ऑफिस मार्केट, 2025 के पहले 9 महीनों में किराया, मांग और नई आपूर्ति में इजाफाIIP Data: सितंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीCloud Seeding: दिल्ली में कृत्रिम बारिश के दो ट्रायल सफल, कुछ इलाकों में हो सकती है बारिशAxis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट

Vehicle Loans: कार-बाइक खरीदने के लिए भारत में जमकर लोन ले रहे लोग, एक साल में 22% की हुई बढ़ोतरी

जून में पिछले साल के इसी समय की तुलना में ज्यादा कारें और बाइकें बिकीं और लोगों ने जमकर व्हीकल लोन लिए।

Last Updated- July 12, 2023 | 7:52 PM IST
Vehicle Loans: People taking loans in India to buy car-bike increased by 22% in a year
Shutterstock

भले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। भारत में ज्यादा से ज्यादा लोग कार और बाइक जैसे वाहन खरीदने के लिए लोन ले रहे हैं। वाहनों के लिए लोन की धनराशि मई 2021 में 3.65 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर मई 2023 में 5.09 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष में 22% की वृद्धि है। इसका मतलब यह है कि बहुत से लोग वाहन खरीद रहे हैं और उनके भुगतान के लिए लोन का उपयोग कर रहे हैं।

जून में पिछले साल के इसी समय की तुलना में ज्यादा कारें और बाइकें बिकीं। लोग अभी भी कार और बाइक खरीदना चाहते हैं, लेकिन यह ज्यादा महंगा होता जा रहा है क्योंकि कीमतें और लोन महंगे हो रहे हैं। अपने बड़े सपनों को पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग कार खरीदना चाहते हैं। साथ ही उनके पास खर्च करने के लिए अच्छा पैसा है, और कार खरीदने के लिए लोन प्राप्त करना उनके लिए आसान है।

भारत में अप्रैल से जून के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में ज्यादा कारें बिकीं। हालांकि कुछ प्रकार की कारों की बिक्री में थोड़ी कमी आई है, कुल मिलाकर, कार उद्योग को अच्छी बारिश और कम कीमतों के कारण वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि, उद्योग उच्च ब्याज दरों को लेकर चिंतित है, जिससे लोगों के लिए कार खरीदना कठिन हो सकता है।

First Published - July 12, 2023 | 7:52 PM IST

संबंधित पोस्ट