इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने एफडी निवेशकों के लिए दो करोड़ रुपये से कम राशि पर मिलने वाली ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। नयी दरें 14 अप्रैल यानी आज से ही प्रभावी भी हो गई है।
बैंक ने अपनी एफडी स्कीम की ब्याज दरों को बढ़ाते हुए वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) के लिए 888 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी स्कीम पर 9 प्रतिशत की ब्याज दर देने की घोषणा की है। वहीं, सेम टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 8.5 फीसदी ब्याज दर से ब्याज मिलेगा।
बैंक अब 2 साल से 3 साल से कम की जमा राशि पर आम जनता के लिए 8.50 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9.00 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है।
ESAF स्मॉल फाइनेंस FD दरें
बैंक अगले 7 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट जमा पर 4.00 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि ESAF SFB अगले 15 से 59 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 4.50 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा।
ESAF SFB द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें 60 से 90 दिनों की अवधि वाली जमा राशि के लिए 5.00 प्रतिशत और 91 से 182 दिनों की अवधि वाली जमा राशि के लिए 5.25 फीसदी बनी रहेंगी।
वहीं, 183 दिनों से एक वर्ष में मेच्योर होने वाली जमाओं पर अभी भी 6.00 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज का भुगतान किया जाएगा, जबकि एक वर्ष, एक दिन, दो साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 8.00 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा, जो 7.75 फीसदी से 25 बेसिस पॉइंट अधिक है।
ESAF SFB ने 2 साल से 3 साल से कम समय में मेच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 0.50 फीसदी बढ़ाकर 8 प्रतिशत से 8.50 प्रतिशत कर दी है और 3 साल से 5 साल से कम समय में मेच्योर होने वालों पर बैंक ने ब्याज दर 5.75 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दी है।
इसके अलावा जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 10 अप्रैल, 2023 से दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है।
बैंक के अनुसार, 7 दिनों से 10 साल तक की अवधि वाली FD पर अब आम जनता के लिए 3.75 से 6.00 प्रतिशत और बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए 4.45 फीसदी से 6.70 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा।