facebookmetapixel
Akasa Air की को-फाउंडर नीलू खत्री ने दिया इस्तीफा, कंपनी ने कहा: नई दिशा तलाशने के लिए लिया फैसलाMP Travel Mart: भोपाल में 11-13 अक्टूबर तक चलेगा आयोजन, मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिशअगर आपकी उम्र 25 साल है, तो आपको शुरू में कितने रुपये का हेल्थ कवर लेना चाहिए? एक्सपर्ट से समझेंकफ सिरप मामला: तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही सहयोग – मोहन यादवTCS का बड़ा कदम: ListEngage का ₹646 करोड़ में करेगी अधिग्रहण, सेल्सफोर्स ऑपरेशन को मिलेगा बूस्टकमजोर फसल के बाद भी सोयाबीन के दाम MSP से 20% नीचे, मंडियों में भाव गिरावट के साथ बिक रहेL&T को मिला ₹15,000 करोड़ से ज्यादा का अल्ट्रा मेगा ऑर्डर, शेयरों में उछालNobel Prize 2025: हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई को मिला 2025 का साहित्य नोबेल पुरस्कारTCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.4% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, ₹11 के इंटिरिम डिविडेंड का भी किया ऐलान1100% का तगड़ा डिविडेंड! TCS का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

दिवाली से पहले खुशखबरी! रेल यात्री अब बिना एक्सट्रा चार्ज बदल सकेंगे कन्फर्म टिकट की तारीख

रेलवे अब ऑनलाइन टिकट में भी तारीख बदलने की सुविधा देगा, जिससे यात्री समय और पैसा दोनों बचा सकेंगे

Last Updated- October 08, 2025 | 2:36 PM IST
IRCTC Train Ticket Rescheduling
नई सुविधा लागू होने के बाद, यात्री बिना टिकट रद्द किए तारीख बदल सकेंगे। (प्रतीकात्मक फोटो)

IRCTC Train Ticket Rescheduling: दिवाली और छठ के त्योहारों से पहले यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई है। अब भारतीय रेलवे ऑनलाइन टिकट पर भी यात्रा की तारीख बदलने की सुविधा देने की तैयारी में है। इसका मतलब यह है कि अगर आपने ऑनलाइन टिकट बुक की है और किसी कारण से आपको अपनी यात्रा की तारीख बदलनी है, तो आपको टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं होगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आईआरसीटीसी और अन्य एजेंसियों को इस सुविधा को जल्दी लागू करने के निर्देश दिए हैं। अभी तक यह सुविधा केवल ऑफलाइन टिकटों के लिए उपलब्ध थी, लेकिन जल्द ही ऑनलाइन यात्रियों के लिए भी लागू होगी। रेलवे इसे लेकर युद्धस्तर पर काम कर रहा है और यात्रियों को जल्द ही इसका लाभ मिलने की उम्मीद है।

अभी ऑनलाइन टिकट पर नियम:

फिलहाल अगर किसी यात्री को यात्रा की तारीख बदलनी होती है, तो उसे टिकट रद्द करके नया टिकट बनवाना पड़ता है। इस प्रक्रिया में टिकट कैंसिलेशन चार्ज लगता है। नई सुविधा लागू होने के बाद, यात्री बिना टिकट रद्द किए तारीख बदल सकेंगे, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

यह भी पढ़ें: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट

अलग-अलग क्लास के टिकटों पर कैंसिलेशन चार्ज देना होता है:

  • AC फर्स्ट क्लास या एग्जीक्यूटिव क्लास: ₹240 + जीएसटी
  • AC 2 टियर / फर्स्ट क्लास: ₹200 + जीएसटी
  • AC 3 टियर, एसी चेयर कार या एसी 3 इकॉनमी: ₹180 + जीएसटी
  • स्लीपर क्लास: ₹120
  • सेकंड क्लास: ₹60

नई सुविधा लागू होने के बाद, यात्री बिना टिकट रद्द किए तारीख बदल सकेंगे, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

ऑफलाइन टिकट पर क्या हैं नियम

  • रेलवे नियम के अनुसार, अगर आपका टिकट कन्फर्म, RAC या वेटिंग लिस्ट में है, तो आप ट्रेन के प्रस्थान से 48 घंटे पहले टिकट सरेंडर करके यात्रा की तारीख आगे या पीछे कर सकते हैं।
  • नई तारीख पर सीट खाली होना और नया आरक्षण शुल्क जमा करना आवश्यक है।
  • अब यह सुविधा ऑनलाइन टिकट पर भी जल्द ही उपलब्ध होगी।

First Published - October 8, 2025 | 2:27 PM IST

संबंधित पोस्ट