facebookmetapixel
अमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओ

Gold Evening Roundup: सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी, भाव 1,300 रुपये से ज्यादा चढ़ा; आगे कैसी रहेगी चाल?

MCX पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट आज इंट्राडे ट्रेडिंग में 77,385 रुपये के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया।

Last Updated- January 02, 2025 | 7:03 PM IST
Gold silver price today

Gold Evening Roundup:  सोना (gold) घरेलू बाजार में पिछले तीन दिनों में 1,300 रुपये से ज्यादा मजबूत हुआ है। गुरुवार यानी 2 जनवरी को लगातार तीसरे दिन इस बेशकीमती धातु की कीमतों में तेजी  देखी जा रही है। MCX पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट आज इंट्राडे ट्रेडिंग में 77,385 रुपये के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। इस हफ्ते की शुरुआत यानी सोमवार को यह 76,018 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया था।

जानकारों के अनुसार सोने में तेजी की आज मुख्य वजह अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) और बॉन्ड यील्ड (US Bond Yield) में आई गिरावट है। यदि आप डॉलर के अलावे किसी अन्य करेंसी में सोने को होल्ड करते हैं तो डॉलर में कमजोरी  इसकी कीमत बढ़ा देती है। वहीं यूएस बॉन्ड यील्ड में नरमी  निवेशकों के लिए सोने के अपॉर्चुनिटी कॉस्ट (opportunity cost) को घटा देती है।

ग्लोबल लेवल पर बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन, महंगाई को लेकर बढ़ रही चिंता और अमेरिका में रिकॉर्ड फिस्कल डेफिसिट के मद्देनजर गोल्ड को लेकर जानकार अभी भी बुलिश हैं। केंद्रीय बैकों की खरीदारी और इन्वेस्टमेंट खासकर ईटीएफ डिमांड भी गोल्ड के लिए सपोर्टिव हैं।

Also Read: Gold Price Outlook 2025: शुरुआती लड़खड़ाहट के बावजूद सोना 2025 में कर सकता है शानदार प्रदर्शन! जानिए कहां-कहां से मिल रहा है दम

हालांकि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती को लेकर मार्केट अभी वेट एंड वॉच मोड में है।  फिलहाल निवेशकों को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण और अगले हफ्ते आने वाले महत्वपूर्ण आंकड़ों का इंतजार है। 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

मार्केट में अभी इस बात की संभावना प्रबल है कि शायद अमेरिकी केंद्रीय बैंक (US Federal Reserve) जनवरी की अपनी बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव न करे। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे नहीं जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की मांग घट जाती है।

घरेलू फ्यूचर मार्केट

घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 2 जनवरी को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 77,385 रुपये के ऊपरी लेवल पर पहुंच गया। फिलहाल (6:05 PM IST) यह 438 रुपये यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 77,331 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले 13 नवंबर 2024 को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया जबकि 30 अक्टूबर 2024 को यह 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।

गोल्ड फ्यूचर (Gold Futures/10 gm)  

तारीख बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
2 जनवरी 2025 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 76,893 77,000 77,385 76,965 77,331 +438 (+0.57%)

Source: MCX (6:05 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर बाजार में भी आज सोने में मजबूती का रुख दिखा। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) आज गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन (बुधवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 496 रुपये चढ़कर 77,079 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया। बुधवार 1 जनवरी को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 76,583 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। 13 नवंबर 2024 को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया था। इससे पहले 30 अक्टूबर 2024 को यह 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया था।

स्पॉट गोल्ड (spot gold/10 gm)

गोल्ड 1 जनवरी 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

2 जनवरी 2025

(क्लोजिंग प्राइस/10 ग्राम)

बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 76,583 77,079 +496
गोल्ड 24 कैरेट (995) 76,276 76,770 +494
गोल्ड 22  कैरेट (916) 70,150 70,604 +454
सिल्वर/kg 86,055 87,167 +1,112

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट 

ग्लोबल मार्केट में फिलहाल (6:10 PM IST) मजबूती है। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,646.56 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,621.78 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 2,641.77 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX FEB′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,659.90 डॉलर और 2,636.10 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.57 फीसदी की मजबूती के साथ 2,656 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (International gold (USD/ounce)  

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
2 जनवरी

2025

गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट (COMEX) 2,641 2,641 2,659.90 2,636.10 2,656 +15 (+0.57%)
2 जनवरी

2025

स्पॉट गोल्ड 2,624.56  2,605.95 2,646.56  2,621.78 2,641.77 +17.21(+0.66%)

Source: Bloomberg (6:10 PM IST)

 

First Published - January 2, 2025 | 6:55 PM IST

संबंधित पोस्ट