facebookmetapixel
Axis Bank बना ब्रोकरेज की नंबर-1 पसंद! बाकी दो नाम भी जान लेंIndia-US LPG Deal: भारत की खाड़ी देशों पर घटेगी निर्भरता, घर-घर पहुंचेगी किफायती गैसNifty में गिरावट के बीच मार्केट में डर बढ़ा! लेकिन ये दो स्टॉक चमक रहे हैं, ₹360 तक के टारगेट्स$48 से जाएगा $62 तक? सिल्वर में निवेश का ‘गोल्डन टाइम’ शुरू!Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत; Azad Engg 4% बढ़ा, KEC इंटरनेशनल 7% टूटाDelhi Weather Today: पहाड़ों से दिल्ली तक बर्फ की ठंडी हवा, हल्की कोहरे के साथ सर्दी बढ़ी; IMD ने जारी किया अलर्टStocks To Watch Today: TCS को विदेशी मेगा डील, Infosys का ₹18,000 करोड़ बायबैक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगी ट्रेडर्स की नजरडायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिसMeta-WhatsApp डेटा साझेदारी मामले में सीसीआई ने एनसीएलएटी से मांगा स्पष्टीकरणशांघाई सहयोग संगठन की बैठक में बोले जयशंकर, आर्थिक संबंधों का हो विस्तार

Nifty में गिरावट के बीच मार्केट में डर बढ़ा! लेकिन ये दो स्टॉक चमक रहे हैं, ₹360 तक के टारगेट्स

छह दिनों की तेजी के बाद Nifty कमजोर हुआ, लेकिन विनय रजानी के मुताबिक M&M Finance और Federal Bank में मजबूत ब्रेकआउट दिख रहा है और दोनों स्टॉक्स आगे भी तेजी दिखा सकते हैं

Last Updated- November 19, 2025 | 9:06 AM IST
Stock market today

Nifty ने लगातार छह दिनों की तेजी के बाद गुरुवार को कमजोरी दिखाई और 103 अंक गिरकर 25,910 पर बंद हुआ। वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में भारी उतार–चढ़ाव देखने को मिला और आखिर में बिकवाली हावी रही। डेली चार्ट पर Nifty ने एक Bearish Engulfing पैटर्न बनाया है, जो संकेत देता है कि शॉर्ट-टर्म में ट्रेंड कमजोर हो सकता है। अगर Nifty कैंडल के लो से नीचे फिसलता है, तो गिरावट बढ़कर 25,700–25,750 के सपोर्ट जोन तक जा सकती है। वहीं, 26,030 के ऊपर निकले बिना बाजार में सतर्कता बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?

क्या M&M Finance में आगे और तेजी आ सकती है?

CMP: ₹323 | Target: ₹360 | Stop-loss: ₹305

HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजानी के मुताबिक, M&M Finance के शेयर में डेली चार्ट पर Bullish Pennant Pattern से मजबूत ब्रेकआउट देखने को मिला है। शेयर अभी सब महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज के ऊपर है, जिसका मतलब है कि इसका ट्रेंड अच्छा है। तकनीकी संकेत भी बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में शेयर और ऊपर जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Stocks To Watch Today: TCS को विदेशी मेगा डील, Infosys का ₹18,000 करोड़ बायबैक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगी ट्रेडर्स की नजर

क्या Federal Bank का ब्रेकआउट नए हाई की ओर इशारा करता है?

CMP: ₹244.60 | Target: ₹258 | Stop-loss: ₹236

विनय रजानी के मुताबिक, Federal Bank का शेयर दो हफ्तों से एक ही जगह रुका हुआ था, लेकिन अब वह रुकावट तोड़कर ऊपर की तरफ बढ़ गया है। बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर पिछले कुछ महीनों से अच्छा चल रहा है, और Federal Bank का शेयर भी सब जरूरी मूविंग एवरेज के ऊपर है। इसका मतलब है कि शेयर में मजबूती बनी हुई है और यह आगे भी ऊपर जा सकता है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजानी का सलाह पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें)

First Published - November 19, 2025 | 9:06 AM IST

संबंधित पोस्ट