Nifty ने लगातार छह दिनों की तेजी के बाद गुरुवार को कमजोरी दिखाई और 103 अंक गिरकर 25,910 पर बंद हुआ। वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में भारी उतार–चढ़ाव देखने को मिला और आखिर में बिकवाली हावी रही। डेली चार्ट पर Nifty ने एक Bearish Engulfing पैटर्न बनाया है, जो संकेत देता है कि शॉर्ट-टर्म में ट्रेंड कमजोर हो सकता है। अगर Nifty कैंडल के लो से नीचे फिसलता है, तो गिरावट बढ़कर 25,700–25,750 के सपोर्ट जोन तक जा सकती है। वहीं, 26,030 के ऊपर निकले बिना बाजार में सतर्कता बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?
CMP: ₹323 | Target: ₹360 | Stop-loss: ₹305
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजानी के मुताबिक, M&M Finance के शेयर में डेली चार्ट पर Bullish Pennant Pattern से मजबूत ब्रेकआउट देखने को मिला है। शेयर अभी सब महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज के ऊपर है, जिसका मतलब है कि इसका ट्रेंड अच्छा है। तकनीकी संकेत भी बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में शेयर और ऊपर जा सकता है।
CMP: ₹244.60 | Target: ₹258 | Stop-loss: ₹236
विनय रजानी के मुताबिक, Federal Bank का शेयर दो हफ्तों से एक ही जगह रुका हुआ था, लेकिन अब वह रुकावट तोड़कर ऊपर की तरफ बढ़ गया है। बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर पिछले कुछ महीनों से अच्छा चल रहा है, और Federal Bank का शेयर भी सब जरूरी मूविंग एवरेज के ऊपर है। इसका मतलब है कि शेयर में मजबूती बनी हुई है और यह आगे भी ऊपर जा सकता है।
(डिस्क्लेमर: यह लेख HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजानी का सलाह पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें)