facebookmetapixel
पिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान

Upcoming IPO: सोमवार को आ रहा है Oil-Gas से जुड़ी कंपनी का आईपीओ, निवेश के लिए रहें तैयार

आईपीओ अलॉटमेंट 14 मार्च को होने की उम्मीद है, जबकि प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स के इक्विटी शेयर 18 मार्च, 2024 की अस्थायी लिस्टिंग डेट के साथ एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे।

Last Updated- March 09, 2024 | 10:16 AM IST
Laxmi Dental IPO

Pratham EPC Projects IPO: IPO का बाजार इस साल भी गुलजार है। साल 2024 के दो महीनों में कई कंपनियों के आईपीओ बाजार में आ चुके हैं। इसी क्रम में एक और एसएमई आईपीओ अगले हफ्ते आने वाले है। जो निवेशक आईपीओ में पैसे लगाने चाहते हैं वो 11 मार्च की तारीख नोट कर लें क्योंकि 11 मार्च से ही सब्सक्रिप्शन के खुलेगा प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स का आईपीओ।

वहीं इस आईपीओ में निवेश करने की आखिरी तारीख 13 मार्च है।

कितना तय हुआ Pratham EPC Projects IPO का प्राइस बैंड

कंपनी ने पब्लिक ऑफर के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है। प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स आईपीओ का मूल्य दायरा ₹71 से ₹75 प्रति शेयर तय किया गया है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर, कंपनी ऑफर से ₹36 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है जो पूरी तरह से 48 लाख इक्विटी शेयरों का एक ताज़ा इश्यू है। प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स आईपीओ का लॉट साइज 1,600 शेयर है और खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹120,000 है।

यह भी पढ़ें: Krystal Integrated Services IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें

कंपनी मशीनरी की खरीद, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए ताजा निर्गम आय का उपयोग करने की योजना बना रही है।

प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स आईपीओ अलॉटमेंट 14 मार्च को होने की उम्मीद है, जबकि प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स के इक्विटी शेयर 18 मार्च, 2024 की अस्थायी लिस्टिंग डेट के साथ एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे।

आईपीओ में बारे में अन्य जानकारी

बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

कंपनी के बारे में

प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड भारत में तेल और गैस उपयोगिताओं के लिए एक सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और कमीशनिंग में माहिर है।

यह भी पढ़ें: Tata ग्रुप के शेयरों में क्यों लगे पंख, Tata Sons IPO की खबर से दौड़े ग्रुप के कई स्टॉक

नयनकुमार पंसुरिया और प्रतीक कुमार वेकारिया कंपनी के प्रमोटर हैं। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी मौजूदा 100% से घटकर 72.97% हो जाएगी।

(डिस्क्लेमर- बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। ऊपर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बिजनेस स्टैंडर्ड हमेशा सलाह देता है कि किसी भी तरह के निवेश के पहले अपने आधिकारिक निवेश सलाहकार से संपर्क करें। ) 

First Published - March 9, 2024 | 10:16 AM IST

संबंधित पोस्ट