Pratham EPC Projects IPO: IPO का बाजार इस साल भी गुलजार है। साल 2024 के दो महीनों में कई कंपनियों के आईपीओ बाजार में आ चुके हैं। इसी क्रम में एक और एसएमई आईपीओ अगले हफ्ते आने वाले है। जो निवेशक आईपीओ में पैसे लगाने चाहते हैं वो 11 मार्च की तारीख नोट कर लें क्योंकि 11 मार्च से ही सब्सक्रिप्शन के खुलेगा प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स का आईपीओ।
वहीं इस आईपीओ में निवेश करने की आखिरी तारीख 13 मार्च है।
कंपनी ने पब्लिक ऑफर के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है। प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स आईपीओ का मूल्य दायरा ₹71 से ₹75 प्रति शेयर तय किया गया है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर, कंपनी ऑफर से ₹36 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है जो पूरी तरह से 48 लाख इक्विटी शेयरों का एक ताज़ा इश्यू है। प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स आईपीओ का लॉट साइज 1,600 शेयर है और खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹120,000 है।
कंपनी मशीनरी की खरीद, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए ताजा निर्गम आय का उपयोग करने की योजना बना रही है।
प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स आईपीओ अलॉटमेंट 14 मार्च को होने की उम्मीद है, जबकि प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स के इक्विटी शेयर 18 मार्च, 2024 की अस्थायी लिस्टिंग डेट के साथ एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे।
बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।
प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड भारत में तेल और गैस उपयोगिताओं के लिए एक सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और कमीशनिंग में माहिर है।
नयनकुमार पंसुरिया और प्रतीक कुमार वेकारिया कंपनी के प्रमोटर हैं। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी मौजूदा 100% से घटकर 72.97% हो जाएगी।
(डिस्क्लेमर- बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। ऊपर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बिजनेस स्टैंडर्ड हमेशा सलाह देता है कि किसी भी तरह के निवेश के पहले अपने आधिकारिक निवेश सलाहकार से संपर्क करें। )