facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

Krystal Integrated Services IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें

Krystal Integrated Services का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 मार्च को खुलेगा और निवेशक इसमें 18 मार्च तक पैसा लगा सकेंगे।

Last Updated- March 08, 2024 | 10:15 AM IST
Mamata Machinery IPO
Krystal Integrated Services IPO

Upcoming IPO: शेयर बाजार से कमाई करनी है तो बाजार में एक और आईपीओ को जल्द ही एंट्री होने वाली है। कंपनी का नाम है क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज (Krystal Integrated Services), जो कि एक सुविधा प्रबंधन सेवा कंपनी है। इसका आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 14 मार्च को खुलने वाला है।

अगर आप इस आईपीओ के जरिए पैसे कमाने चाहते हैं तो निवेश करने से पहले हम आपको इससे जुड़ी जरूरी जानकारी बताने जा रहे हैं…

कब से कब तक खुला रहेगा आईपीओ?

Krystal Integrated Services का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 मार्च को खुलेगा और निवेशक इसमें 18 मार्च तक पैसा लगा सकेंगे। वहीं, एंकर निवेशक 13 मार्च को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: व्हीकल डीलरशिप की दिग्गज कंपनी का 12 मार्च को आ रहा आईपीओ, फिक्स हुआ प्राइस बैंड

इतने नए शेयर होंगे जारी

कंपनी आईपीओ के तहत कंपनी 175 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा प्रवर्तक क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स प्राइवेट लि. 17.5 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएगी।

क्या है Krystal Integrated Services IPO का प्राइस बैंड?

Krystal Integrated Services अगले हफ्ते ही प्राइस बैंड भी निर्धारित करेगी।

किसकी कितना हिस्सेदारी?

कंपनी में क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें: Mukka Proteins IPO Listing: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 43% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ आईपीओ

किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व?

मुंबई स्थित कंपनी ने अपने इश्यू साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (NII)के लिए और बाकी का 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज भुगतान, कार्यशील पूंजी की जरूरतों, नई मशीनरी की खरीद के लिए पूंजीगत व्यय और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: RK Swamy IPO: 12 मार्च को लिस्ट होगा आईपीओ, आज चेक करें शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस

कंपनी के बारे में-

क्रिस्टल एक अग्रणी एकीकृत सुविधा प्रबंधन सेवा कंपनी है जो स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, सार्वजनिक प्रशासन, हवाई अड्डा, रेलवे और मेट्रो बुनियादी ढांचे और खुदरा क्षेत्रों पर केंद्रित है।

*Disclaimer: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।

 

First Published - March 8, 2024 | 10:15 AM IST

संबंधित पोस्ट