facebookmetapixel
TCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेट

Udaan IPO: Udaan ने भरी नई उड़ान, NCLT से मंजूरी के बाद IPO की तैयारी शुरू!

इस फैसले के बाद उड़ान ने अपनी सभी बिजनेस इकाइयों को एक ही प्लेटफॉर्म, हाइवलूप ईकॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड, के तहत लाने की योजना बनाई है।

Last Updated- January 14, 2025 | 9:14 PM IST
NCLT

भारत की B2B ई-कॉमर्स कंपनी उड़ान अब बड़े कदम उठाने को तैयार है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी को अपने कॉरपोरेट पुनर्गठन प्लान के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से हरी झंडी मिल गई है। इस फैसले के बाद उड़ान ने अपनी सभी बिजनेस इकाइयों को एक ही प्लेटफॉर्म, हाइवलूप ईकॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड, के तहत लाने की योजना बनाई है।

IPO की राह पर उड़ान

सूत्रों के मुताबिक, कंपनी 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में IPO लाने की तैयारी में है। यह पुनर्गठन कंपनी को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने और बाजार में अपनी मौजूदगी को और बेहतर बनाने में मदद करेगा।

इस पुनर्गठन के बाद उड़ान की सभी सेवाएं—जैसे एडवांस तकनीकी प्लेटफॉर्म, बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, होलसेल ट्रेडिंग और लॉजिस्टिक्स—एक ही छत के नीचे आ जाएंगी। इससे कंपनी को अपने छोटे-छोटे ग्राहकों, खासकर भारत के किराना दुकानदारों को बेहतर सेवा देने में आसानी होगी।

कैसा रहा प्रदर्शन?

उड़ान का FY23-24 का राजस्व 5,700 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। कंपनी ने अपने खर्चों पर लगाम लगाते हुए EBITDA घाटा 36% घटाकर 923 करोड़ रुपये किया और SG&A खर्च 35% कम किया। यही नहीं, 2024 में अब तक कंपनी ने 60% राजस्व वृद्धि और 50% ज्यादा डेली ट्रांजैक्शन करने वाले खरीदार जोड़े हैं। उड़ान का मुकाबला अमेजन, फ्लिपकार्ट और जियोमार्ट जैसे दिग्गजों से है। B2B ई-कॉमर्स का बाजार 2027 तक 125 अरब डॉलर को पार कर सकता है, ऐसे में उड़ान के पास अपनी पकड़ मजबूत करने का शानदार मौका है।

First Published - January 14, 2025 | 9:14 PM IST

संबंधित पोस्ट