facebookmetapixel
BMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहाछोटे निर्यातकों के लिए खुशखबरी: पोस्टल शिपमेंट से निर्यात को मिलेगा प्रोत्साहन, MSME, ई-कॉमर्स को राहतगणतंत्र दिवस परेड: भैरव कमांडो, स्वदेशी हथियार इस साल होंगे मुख्य आकर्षणकिसानों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए संसद में आएगा नया बीज विधेयक, घटिया बीज पर मिलेगी सख्त सजाRBI का बड़ा कदम: बैंकिंग शिकायतों के लिए बनेगा CRPC, जारी किए नए लोकपाल नियमसुप्रीम कोर्ट के टाइगर ग्लोबल फैसले से GAAR बना कर प्रवर्तन का सबसे मजबूत हथियार, मिली नई ताकतटाइगर ग्लोबल केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से टैक्स को लेकर विदेशी निवेशकों की बढ़ी चिंताडॉलर की तेज मांग से रुपये में दो महीने की सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट, 90.82 प्रति डॉलर पर बंदबेहतर नतीजों ने कैपिटल मार्केट की कंपनियों के शेयरों को उछाला, ऐंजल वन और ग्रो में 9% तक उछालKYC नियमों में व्यापक संशोधन पर विचार, निवेशकों की ऑनबोर्डिंग होगी आसान

मार्च तिमाही में कमजोर नतीजों से ट्रेंट का शेयर 14% गिरा, फिर भी निफ्टी से बेहतर रिटर्न

परिचालन मानकों में कमजोरी, बढ़ती प्रतिस्पर्धी तीव्रता और महंगे मूल्यांकन के कारण यह शेयर पिछले साल अक्टूबर के 52 सप्ताह के ऊंचे स्तर से करीब 44 फीसदी नीचे आ चुका है।

Last Updated- April 11, 2025 | 6:33 AM IST
Stocks To Watch Today
Representative Image

भारत की सबसे बड़ी सूचीबद्ध रिटेल दिग्गज ट्रेंट का शेयर सोमवार को 14.76 फीसदी गिर गया। वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में कंपनी के राजस्व में गिरावट के बाद उसके शेयर पर यह दबाव आया। बुधवार को भी यह शेयर बीएसई पर करीब 3 फीसदी टूटकर 4621.50 रुपये पर बंद हुआ।

पिछली कुछ तिमाहियों में बिक्री वृद्धि में गिरावट आ रही है। साथ ही परिचालन मानकों में कमजोरी, बढ़ती प्रतिस्पर्धी तीव्रता और महंगे मूल्यांकन के कारण यह शेयर पिछले साल अक्टूबर के 52 सप्ताह के ऊंचे स्तर से करीब 44 फीसदी नीचे आ चुका है। इस गिरावट के बावजूद शेयर ने 21 फीसदी का रिटर्न दिया है जो निफ्टी-50 सूचकांक के मुकाबले बेहतर है। निफ्टी में इस दौरान 1.5 फीसदी की गिरावट आई है।

हालांकि मार्च तिमाही में कंपनी की एक साल पहले के मुकाबले 28 फीसदी की राजस्व वृद्धि दर उसके प्रतिस्पर्धियों से ज्यादा रहने का अनुमान है और यह ऐसे समय है जब डिस्क्रेशनरी सेगमेंट कमजोर है और इसकी रफ्तार नीचे की ओर है। कई ब्रोकरों ने वृद्धि दर 36 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। पिछले साल जून तिमाही में 56 फीसदी पर पहुंचने के बाद राजस्व वृद्धि लगातार चार तिमाहियों से सुस्त है।

ऐंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के अभिजीत कुंडू कहते हैं कि मजबूत दो अंक की वृद्धि और अपने स्टोर नेटवर्क का आक्रामक विस्तार करने के बाद ऊंचे आधार प्रभाव की वजह से ट्रेंट की वृद्धि की रफ्तार धीमी हो रही है। लेकिन मजबूत स्टोर नेटवर्क और इसके विस्तार को देखते हुए, ट्रेंट से मध्यावधि से दीर्घावधि में अपने दबदबे को बनाए रखने और प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। यही वजह है कि ब्रोकरेज ने अपनी ‘खरीद’ रेटिंग बनाए रखी है।

कंपनी ने हाल में घोषणा की कि उसके स्टोरों की संख्या 1,000 के पार पहुंच गई है और उसके ब्रांड- वेस्टसाइड और ज्यूडियो ने करीब 230 शहरों में 10 करोड़ ग्राहकों को अपनी सेवाएं मुहैया कराई हैं। ज्यूडियो के स्टोरों की संख्या 757 है जो सालाना आधार पर 38.9 फीसदी तक बढ़ी है जबकि वेस्टसाइड के स्टोरों की संख्या 248 है जिनमें 6.9 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। मोतीलाल ओसवाल रिसर्च का कहना है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में अपने सभी फैशन फॉर्मेटों में 136 स्टोर खोले, जो सालाना आधार पर 29 फीसदी तक की वृद्धि है।

First Published - April 11, 2025 | 6:33 AM IST

संबंधित पोस्ट