टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 6 प्रतिशत चढ़कर 4,182 रुपये पर पहुंच गया। आईटी सेवा प्रदाता कंपनी के वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही का परिणाम पेश करने के बाद उसके शेयर में तेजी आई है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की तुलना में 8.7 प्रतिशत बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा। हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा 3.1 प्रतिशत तक घटा है।
राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 5.4 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 2.2 प्रतिशत बढ़कर 62,613 करोड़ रुपये रहा। राजस्व और मुनाफा ब्लूमबर्ग के अनुमान से थोड़ा ज्यादा रहा। ब्लूमबर्ग ने राजस्व 62,128 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 11,959 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। ब्रोकरों के अनुसार राजस्व वृद्धि सभी क्षेत्रों में हुई है और लगभग हरेक वर्टिकल ने तिमाही आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की है। बीएफएसआई और रिटेल में अच्छा सुधार आया जबकि विनिर्माण, हेल्थकेयर और ऊर्जा क्षेत्रों ने वृद्धि की रफ्तार बरकरार रखी।
विश्लेषकों ने कहा कि व्यापक आधार पर राजस्व वृद्धि के बावजूद तिमाही में सौदों की रफ्तार नरम बनी रही। कुछ सौदे अगली तिमाही में चले गए हैं। तिमाही के दौरान टीसीएस ने 8.3 अरब डॉलर के कुल अनुबंध मूल्य (टीसीवी) के सौदों पर हस्ताक्षर किए जो सालाना आधार पर 18.6 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 37 प्रतिशत कम है।
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में टीसीएस ने 13.2 अरब डॉलर के टीसीवी पर हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने कहा कि हालांकि टीसीएस का ऑर्डर प्रवाह मजबूत बना हुआ है, भले ही ग्राहक लागत पर किफायत को पुनः प्राथमिकता देना जारी रखे हुए हैं।
जेफरीज के विश्लेषकों के अनुसार, टीसीएस ने संचार और रिटेल के अलावा सभी वर्टिकलों में तेजी दर्ज की। वित्तीय परिणाम से जो मुख्य सकारात्मक बात सामने आई, वह है बीएफएसआई और हाईटेक वर्टिकल के साथ साथ उत्तर अमेरिकी क्षेत्र में वृद्धि, जिसे विश्लेषक मार्जिन में सुधार के संकेत के तौर पर देख रहे हैं। विनिर्माण और लाइफ साइंस क्षेत्रों में भी वृद्धि की रफ्तार बनी हुई है।
जेफरीज के विश्लेषकों ने एक रिपोर्ट में लिखा है, ‘हम कंपनी के प्रमुख वर्टिकलों की वृद्धि और सात तिमाहियों के उच्चतम स्तर पर शुद्ध नियुक्ति को सुधार के संकेतों के रूप में देख रहे हैं। हमने अपने राजस्व अनुमान बढ़ा दिए हैं, लेकिन ईपीएस में मामूली बदलाव किया है। टीसीएस निफ्टी की तुलना में मूल्य प्रदान करता है क्योंकि इसका वर्तमान पीई प्रीमियम 29 प्रतिशत है जो इसके 5-वर्षीय औसत से 1-स्टैंडर्ड कम है। पीई प्रीमियम 39 प्रतिशत के साथ हमने 29 गुना पीई के आधार पर 4,615 रुपये के संशोधित कीमत लक्ष्य के साथ ‘खरीदें’ रेटिंग दी है।’
नुवामा रिसर्च के विश्लेषक भी सकारात्मक बने हुए हैं और उनका मानना है कि टीसीएस प्रबंधन ने अमेरिका में बीएफएसआई सेगमेंट में सुधार और रिटेल वर्टिकल में तेजी की उम्मीद लगाते हुए सकारात्मक रुख अपनाया। हालांकि, अनिश्चित आर्थिक परिदृश्य के कारण प्रबंधन ने मौजूदा रफ्तार जारी रहने का अनुमान जताने से परहेज किया है।
नुवामा के विभोर सिंघल, निखिल चौधरी और युक्ति खेमानी ने रिपोर्ट में लिखा है, ‘हम इस पर कायम हैं कि सेक्टर के लिए आय डाउनग्रेड चक्र पीछे छूट चुका है और पिछली कुछ तिमाहियों का ऑर्डर प्रवाह मजबूत रहा जिससे आगामी तिमाहियों में राजस्व सुधर सकता है, भले ही अमेरिकी आर्थिक हालात अनुकूल बन जाएं।’जापानी ब्रोकरेज नोमुरा ने कंपनी पर तटस्थ रेटिंग बरकरार रखी है।