facebookmetapixel
भारत में उत्पाद मानकों की जटिलता: बीआईएस मॉडल में बदलाव की जरूरतGST दरें कम होने से इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में ग्राहकों की बढ़ी भीड़, बिक्री में तेज उछाल की उम्मीदनवरात्र की शुरुआत के साथ कार शोरूम में बढ़ी रौनक, फेस्टिव सीजन में बिक्री का नया रिकॉर्ड संभवआईटी कंपनियां H-1B वीजा पर कम करेंगी निर्भरता, भारत में काम शिफ्ट करने की तैयारीH-1B वीजा फीस का असर: IT शेयरों में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹85,000 करोड़ डूबेबैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स ने इक्विटी में बढ़ाया निवेश, 1 साल में 42% से बढ़कर 55% तक पहुंचा एक्सपोजरऐक्सिस फ्रंट-रनिंग मामला: SAT ने SEBI को और दस्तावेज साझा करने के दिए निर्देशकल्याणी इन्वेस्टमेंट ने IIAS की मतदान सलाह का विरोध किया, कहा- अमित कल्याणी पर विवाद लागू नहींब्रोकरों की तकनीकी गड़बड़ियों से निपटने के नियमों में होगा बदलाव, ‘टेक्नीकल ग्लिच’ का घटेगा दायराH-1B वीजा फीस से टूटा शेयर बाजार: आईटी शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी को नीचे खींचा

136% का जोरदार रिटर्न देने को तैयार ये Retail Stock, ब्रोकरेज सुपरबुलिश; कहा- खरीद कर रख लें

Swiggy का Q4FY25 में कुल रेवेन्यू 44.1 बिलियन रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 10.4% और पिछले साल की तुलना में 44.8% ज्यादा था।

Last Updated- May 12, 2025 | 12:09 PM IST
Swiggy IPO listing prediction: Analysts raise caution ahead of market debut एक्सपर्ट्स की चेतावनी! सतर्क रहें निवेशक, फीकी रह सकती है लिस्टिंग

हाल ही में तिमाही नतीजे जारी करने के बाद ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Swiggy को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में Swiggy के प्रदर्शन को लेकर अच्छे और बुरे दोनों ही पहलू सामने आए हैं। हालांकि कुछ क्षेत्रों में कंपनी को नुकसान हुआ है, लेकिन कई हिस्सों में वह अच्छी बढ़त दिखा रही है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में अपनी ताकत दिखाई है और भविष्य में इसके और बेहतर नतीजे आने की उम्मीद है।

Swiggy का Q4FY25 में कुल रेवेन्यू 44.1 बिलियन रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 10.4% और पिछले साल की तुलना में 44.8% ज्यादा था। हालांकि, कंपनी को EBITDA में 9.6 बिलियन रुपये का नुकसान हुआ, जो Q3FY25 में 7.3 बिलियन रुपये था। EBITDA मार्जिन -21.8% था, जो पिछली तिमाही से 364 बेसिस प्वाइंट्स कम था। इसका मतलब यह है कि कंपनी के खर्चों में बढ़ोतरी हुई है, हालांकि इसकी वजह से बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स

Swiggy की फूड डिलीवरी की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) चौथी तिमाही में 73.5 बिलियन रुपये रही, जो पिछले तिमाही से 1.2% कम और पिछले साल के मुकाबले 17.6% ज्यादा थी। हालांकि, इस क्षेत्र से कंपनी की आमदनी में ज्यादा बदलाव नहीं आया, लेकिन यह उसके लिए फायदा देने वाला रहा। दूसरी तरफ, Swiggy के क्विक कॉमर्स में GOV में 19.5% की बढ़त आई। इस क्षेत्र का रेवेन्यू 7.3 बिलियन रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 21.6% ज्यादा था।

कंपनी के मैनेजमेंट ने बताया कि क्विक कॉमर्स में ब्रेकइवन टाइमलाइन (जब कंपनी का खर्च और आमदनी बराबर होंगे) को फिर से तय किया गया है, ताकि ग्रोथ बढ़ सके और शॉर्ट-टर्म प्रॉफिट के लिए लंबी अवधि की ग्रोथ को नुकसान न हो। इसका मतलब है कि कंपनी ने इस क्षेत्र में लंबे समय में अच्छा मुनाफा कमाने की योजना बनाई है।

Also Read: Adani Power को मिला यूपी सरकार से बड़ा ऑर्डर, शेयर बना रॉकेट

Swiggy ने नए प्रोजेक्ट्स जैसे ‘Snacc’ और ‘Pyng’ शुरू किए हैं, लेकिन इनसे कंपनी को थोड़ा नुकसान हुआ है। इन प्रोजेक्ट्स की अभी टेस्टिंग चल रही है और कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में इन क्षेत्रों में सुधार होगा और फायदा मिलेगा।

ब्रोकरेज की राय

ICICI सिक्योरिटीज ने Swiggy के शेयरों पर ‘BUY’ की सिफारिश की है और इसका टारगेट प्राइस 740 रुपये रखा है। यह वर्तमान में 313 रुपये के CMP से 136% ज्यादा है। उनका मानना है कि कंपनी आने वाले समय में अच्छे नतीजे दिखा सकती है और इसके शेयर की कीमत बढ़ सकती है।

Also Read: फेविकोल बनाने वाली कंपनी पर ब्रोकरेज ने जताया भरोसा, BUY रेटिंग के साथ कहा- ₹3,645 तक जाएगा भाव

कुल मिलाकर, Swiggy ने चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन नए प्रोजेक्ट्स के कारण कुछ नुकसान भी हुआ है। फिर भी, कंपनी ने क्विक कॉमर्स और नए प्रयासों पर ध्यान दिया है, और उम्मीद है कि आने वाले समय में इसके नतीजे बेहतर होंगे। ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार, Swiggy का भविष्य अच्छा हो सकता है और इसके शेयर की कीमत बढ़ सकती है।

डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट केवल जानकारी के उद्देश्य से है। कृपया सलाह के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें।

First Published - May 12, 2025 | 12:09 PM IST

संबंधित पोस्ट