facebookmetapixel
Eternal पर घरेलू म्युचुअल फंड्स का बड़ा दांव, अगस्त में ₹7,200 करोड़ के शेयर खरीदे; घटाया मारुति और अन्य में निवेशयह भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने का समय, अगले 1 साल में 10-15% रिटर्न की उम्मीद : क्रिस्टोफर वुडFPI को जिंस डेरिवेटिव में एंट्री देने पर विचार, SEBI बोला- मजबूत हेजिंग बाजार बनाएंगेकेंद्र सरकार ने तय कर दिया CGST रेट्स, 22 सितंबर से लागू होंगी नई दरेंStock Market: भारत-अमेरिका वार्ता से बाजार में तेजी, सेंसेक्स 313 अंक चढ़ाफ्रैंकलिन इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के 3 साल पूरे, AUM ₹2,700 करोड़ के पार; हर साल दिया 12.54% रिटर्नडिविडेंड क्या है? डिविडेंड का मतलब और फायदेOnion Export Subsidy: महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से प्याज निर्यात सब्सिडी दोगुनी करने की मांग, किसानों को मिलेगा लाभSBI ने यस बैंक में 13.18% हिस्सेदारी बेची, जापानी बैंक SMBC से ₹8,889 करोड़ में हुई डीलHyundai और यूनियन के बीच 3 साल का वेज एग्रीमेंट, कर्मचारियों की सैलरी ₹31,000 बढ़ेगी

Swiggy Q4 Results: लगभग दोगुना हो गया स्विगी का घाटा, Q4 में कंपनी को ₹1,081 करोड़ का नुकसान

लेकिन नुकसान के बावजूद कंपनी की कमाई में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्विगी ने इस तिमाही में 4,410 करोड़ रुपये की ऑपरेशनल कमाई की।

Last Updated- May 09, 2025 | 8:06 PM IST
Swiggy
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

फूड डिलीवरी और इंस्टामार्ट जैसे कारोबार चलाने वाली कंपनी स्विगी ने अपने ताजा नतीजों में चौथे तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के लिए 1,081.18 करोड़ रुपये का भारी-भरकम नुकसान दर्ज किया है। यह पिछले साल की इसी तिमाही के 554.77 करोड़ रुपये के नुकसान से 94 फीसदी ज्यादा है। लेकिन नुकसान के बावजूद कंपनी की कमाई में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्विगी ने इस तिमाही में 4,410 करोड़ रुपये की ऑपरेशनल कमाई की, जो पिछले साल की 3,046 करोड़ रुपये से 45 फीसदी ज्यादा है। पिछली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 3,993 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्तीय वर्ष (2025) की बात करें तो स्विगी का नुकसान 3,117 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 2,350 करोड़ रुपये से 33 फीसदी ज्यादा है। लेकिन कमाई के मोर्चे पर कंपनी ने बाजी मारी। पूरे साल में स्विगी की ऑपरेशनल कमाई 15,227 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के 11,247 करोड़ रुपये से 35 फीसदी ज्यादा है।

कंपनी के ग्रुप सीईओ और एमडी श्रीहर्ष मजेटी ने कहा, “2025 स्विगी के लिए कई नए प्रयोगों का साल रहा। हमने इंस्टामार्ट, स्नैक और हाल ही में पिंग जैसे नए ऐप्स लॉन्च किए। ये सभी नए यूजर्स और बाजारों को जोड़ने के लिए हैं। हमारा फूड डिलीवरी बिजनेस भी शानदार रहा, जिसमें इनोवेशन और ग्रोथ के साथ मुनाफा भी बढ़ा।”

9 मई 2025 को स्विगी के शेयर बीएसई पर 314 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो 0.19 फीसदी की मामूली गिरावट दर्शाता है। कंपनी के नए प्रयोग और कमाई में बढ़ोतरी निवेशकों का ध्यान खींच रही है, लेकिन नुकसान का बढ़ना चिंता का विषय बना हुआ है।

जोमैटो ने दिखाया था दम

स्विगी की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी जोमैटो ने भी बीते दिनों अपने नतीजे जारी किए थे। जोमैटो को मार्च तिमाही में 39 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 78 फीसदी कम है। लेकिन पूरे साल के लिए जोमैटो का मुनाफा 50 फीसदी बढ़कर 527 करोड़ रुपये रहा। कमाई के मामले में जोमैटो ने स्विगी को पीछे छोड़ा। इस तिमाही में जोमैटो की कमाई 5,833 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल से 64 फीसदी ज्यादा है। पूरे साल की कमाई 20,243 करोड़ रुपये रही, जिसमें 67 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

First Published - May 9, 2025 | 8:00 PM IST

संबंधित पोस्ट