facebookmetapixel
Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 25900 के नीचेबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरू

Adani Power को मिला यूपी सरकार से बड़ा ऑर्डर, शेयर बना रॉकेट

शेयरों में आई इस तेजी की वजह उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) से मिला नया ऑर्डर है।

Last Updated- May 12, 2025 | 10:59 AM IST
Adani Power Share price

अदाणी पावर के शेयरों में सोमवार सुबह जोरदार तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 7% बढ़कर ₹549.65 तक पहुंच गए, जो दिन का हाई रहा। सुबह 10:12 बजे तक ये शेयर ₹545.45 पर ट्रेड कर रहे थे, जो 6.22% की बढ़त थी। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स भी 2.33% ऊपर 81,309.34 पर था। अदाणी पावर का कुल मार्केट कैप ₹2,09,933.19 करोड़ रुपये है। इसका 52-हफ्तों का हाई ₹896.75 और लो ₹430.85 रहा है। हालांकि, पिछले एक साल में इस शेयर ने करीब 14% की गिरावट देखी है, जबकि सेंसेक्स 9% ऊपर गया है।

यूपी से मिला 1500 मेगावाट का ऑर्डर

शेयरों में आई इस तेजी की वजह उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) से मिला नया ऑर्डर है। कंपनी को 1,500 मेगावाट बिजली सप्लाई करने के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिला है। यह बिजली एक नई 1600 मेगावाट की थर्मल पावर परियोजना से दी जाएगी, जिसे यूपी में ही लगाया जाएगा।

Also Read | Reliance Infrastructure Q4 results 2025: अनिल अंबानी की कंपनी इसी हफ्ते जारी करेगी Q4 नतीजे, जानें डिटेल्स

कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया (competitive bidding) के जरिए मिला है। इस परियोजना को “डिज़ाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट” यानी DBFOO मॉडल के तहत बनाया जाएगा। इस एग्रीमेंट की अवधि 25 साल होगी। अदाणी पावर यूपी को ₹5.383 प्रति यूनिट की दर से बिजली सप्लाई करेगा। अब कंपनी जल्द ही UPPCL के साथ पावर सप्लाई एग्रीमेंट (PSA) पर साइन करेगी।

अदाणी पावर के सीईओ एस.बी. ख्यालिया ने कहा, “हम यूपी को 1500 मेगावाट बिजली सप्लाई के लिए बोली जीतकर बेहद खुश हैं। राज्य की बढ़ती बिजली जरूरतों को पूरा करने में हम गर्व से भागीदारी करेंगे। हमारी योजना है कि साल 2030 तक एक आधुनिक और कम प्रदूषण वाले अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट शुरू कर दिया जाए।”

कंपनी के बारे में जानकारी

अदाणी पावर, अदाणी समूह की कंपनी है और भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर बनाने वाली कंपनी है। इसके पास 17,510 मेगावाट की थर्मल पावर क्षमता है, जो देशभर के 11 पावर प्लांट्स में फैली हुई है। ये प्लांट गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में हैं। इसके अलावा कंपनी का गुजरात में 40 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट भी है।

First Published - May 12, 2025 | 10:24 AM IST

संबंधित पोस्ट