facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Reliance Infrastructure Q4 results 2025: अनिल अंबानी की कंपनी इसी हफ्ते जारी करेगी Q4 नतीजे, जानें डिटेल्स

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर सड़कों, मेट्रो रेल और सीमेंट जैसे क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है।

Last Updated- May 12, 2025 | 10:19 AM IST
SBI Rcom Fraud Anil Ambani

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपनी चौथी तिमाही (Q4) के वित्तीय नतीजों की घोषणा करने की तारीख तय की है। कंपनी ने बताया कि 16 मई 2025 को कंपनी का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मीटिंग करेगा और 31 मार्च 2025 को खत्म होने वाले वित्तीय साल के नतीजों को मंजूरी देगा।

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर सड़कों, मेट्रो रेल और सीमेंट जैसे क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। यह कंपनी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल है और इसका मार्केट कैप 9,285.32 करोड़ रुपये है।

ट्रेडिंग विंडो

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने यह भी बताया कि इसके शेयरों में व्यापार (ट्रेडिंग) 1 अप्रैल 2025 से बंद है और यह तब तक बंद रहेगी जब तक बोर्ड की मीटिंग के नतीजे सार्वजनिक नहीं हो जाते।

Also Read: फेविकोल बनाने वाली कंपनी पर ब्रोकरेज ने जताया भरोसा, BUY रेटिंग के साथ कहा- ₹3,645 तक जाएगा भाव 

तीसरी तिमाही के नतीजे

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का तीसरी तिमाही (Q3 FY25) में घाटा बढ़कर 3,298.35 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा था। इस दौरान कंपनी की कमाई 4,743 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल से थोड़ी ज्यादा है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बीएसई पर सोमवार को सुबह 10 बजे 258.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। 2025 में अब तक कंपनी के शेयर 26% गिर चुके हैं। हालांकि, पिछले एक साल में इसमें 45% की बढ़त हुई है।

First Published - May 12, 2025 | 10:19 AM IST

संबंधित पोस्ट